Indian Railway: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के कई रेलवे स्टेशनों पर प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्रों का उद्घाटन किया गया। इसके उद्घाटन के बाद स्टेशन पर यात्री सस्ते में दवाएं ले सकते हैं। इसके साथ ही बिहार को नई ट्रेनों की सौगात भी मिली है, जो बेहतर कनेक्टिविटी का काम करेंगी। रेलवे का कहना है कि इस योजना से यात्रियों के लिए सस्ती दवाओं और आवश्यक दवाओं की आसान पहुंच सुनिश्चित होगी। साथ ही नई ट्रेनों से क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलेगा।
बिहार में चलेंगी नई ट्रेनें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिहार में 1740 करोड़ रुपये से ज्यादा की रेल परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। जिसमें बिहार के औरंगाबाद जिले में चिरालापोथु से बाघा बिशुनपुर तक 220 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत वाली सोननगर बाईपास लाइन बनाई जाएगी। रेलवे का कहना है कि झंझारपुर-लौकहा बाजार रेल खंड पर दो जोड़ी मेमू ट्रेन सेवाओं की शुरुआत की जाएगी, जिससे आसपास के कस्बों और शहरों में नौकरियों, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं तक पहुंच आसान हो जाएगी।
ये भी पढ़ें: अस्पताल घर आएगा…और होगा इलाज! कई ऑपरेशन थियेटर, Lifeline Express इन लोगों को देती है सुविधा
क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बढ़ावा
हरिनगर-भैरोगंज रेल लाइन के दोहरीकरण से माल और यात्री ट्रेनों की आवाजाही को बढ़ावा मिलेगा। इसके साथ ही इससे क्षेत्रीय कनेक्टिविटी भी बढ़ेगी। दरभंगा बाईपास रेलवे लाइन के बनने से दरभंगा जंक्शन पर रेलवे यातायात की भीड़ को कम करने का काम करेगी।
The inauguration of 18 Pradhan Mantri Bhartiya Jan Aushadhi Kendras at different Railway stations will ensure easier access to essential medicines for passengers at affordable medicines. #RailInfra4Bihar pic.twitter.com/wMHwfi2zMO
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) November 13, 2024
स्टेशनों पर मिलेंगी सस्ती दवाएं
कई रेलवे स्टेशनों पर प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्रों (PMBJK) का उद्घाटन किया गया। जिसका उद्देश्य सस्ती और गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवाओं को आम जनता के लिए उपलब्ध कराना है। इन केंद्रों को रेलवे स्टेशनों पर स्थापित करने से कई फायदे होंगे।
1- यात्रियों और स्थानीय नागरिकों को यात्रा के दौरान या आस-पास रहते हुए सस्ती दवाएं आसानी से मिल सकेंगी। जेनेरिक दवाएं ब्रांडेड दवाओं की तुलना में 50% से 90% तक सस्ती होती हैं, जिससे आम लोगों की जेब पर कम बोझ पड़ेगा।
The introduction of Two pairs of MEMU train services in the Jhanjharpur-Laukaha Bazar Rail section will simplify access to jobs, education and healthcare facilities in nearby towns and cities.#RailInfra4Bihar pic.twitter.com/nwWTsE2aZl
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) November 13, 2024
2- सफर के दौरान अचानक बीमार होने पर यात्री नजदीकी जन औषधि केंद्र से तुरंत दवा ले सकते हैं। रेलवे स्टेशन पर जन औषधि केंद्रों की स्थापना से यात्रियों की स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार होगा।
3- प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि योजना (PMBJP) का उद्देश्य ज्यादा लोगों को सस्ती और अच्छी दवाएं उपलब्ध कराना है, ताकि किसी की भी आर्थिक स्थिति उसकी स्वास्थ्य देखभाल में बाधा न बने। आपको बता दें कि सरकार की इस पहल से न केवल यात्रियों को फायदा होगा, बल्कि यह पूरे देश में स्वास्थ्य सेवाओं में भी सुधार आएगा।
ये भी पढ़ें: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! ट्रेन टिकट कैंसिल करने पर कितना मिलता है रिफंड, यहां जानें डिटेल