एडटेक यूनिकॉर्न फिजिक्सवाला (PW) के आईपीओ को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। कंपनी ने 4600 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के लिए भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड यानी SEBI के पास गोपनीय तरीके से ड्राफ्ट पेपर दाखिल कर दिए हैं। यदि PW के आईपीओ को मंजूरी मिलती है और कंपनी इस दिशा में आगे बढ़ती है, तो वह घरेलू बाजार में लिस्ट होने वाली देश की पहली एडटेक फर्म बन जाएगी।
कौन हैं कंपनी के निवेशक?
फिजिक्सवाला के आईपीओ को लेकर काफी समय से चर्चा चल रही है। अब जाकर यह स्पष्ट हो पाया है कि कंपनी वास्तव में बाजार में लिस्ट होना चाहती है। मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, अलख पांडे की इस कंपनी को वेस्टब्रिज कैपिटल, GSV वेंचर्स, लाइटस्पीड वेंचर पार्टनर्स और हॉर्नबिल कैपिटल जैसे बड़े निवेशकों का समर्थन प्राप्त है।
कैसा होगा PW का आईपीओ?
PW का आईपीओ फ्रेश शेयर और बिक्री पेशकश (OFS) का मिश्रण होगा। OFS के तहत मौजूदा निवेशक अपनी कुछ हिस्सेदारी बेचेंगे। एडटेक सेक्टर में फिजिक्सवाला एक बड़ा नाम है और कंपनी कमजोर मार्केट में भी अच्छा कर रही है। वित्त वर्ष 24 में कंपनी का ऑपरेटिंग रेवेन्यू 1,940 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 23 के 744 करोड़ रुपये से काफी ज्यादा है। हालांकि, इस अवधि में कंपनी का घाटा भी 84 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,130 करोड़ रुपये हो गया।
कैसा है कंपनी का हाल?
PhysicsWallah की स्थापना अलख पांडे और प्रतीक माहेश्वरी ने की थी। मौजूदा समय में कंपनी के पास 55 लाख से अधिक पेड स्टूडेंट्स हैं। अलख पांडे और प्रतीक माहेश्वरी ने JEE-NEET उम्मीदवारों को प्रशिक्षित करने के लिए एक यूट्यूब चैनल से शुरुआत की, जिसने धीरे-धीरे एक बड़ी कंपनी का रूप ले लिया। कंपनी के YouTube सब्सक्राइबर्स की संख्या 4.6 करोड़ के आसपास है। कंपनी 105 से अधिक शहरों में ऑफलाइन सेंटर भी संचालित करती है। इसके पास 14,000 से ज्यादा कर्मचारी की टीम है।
मजबूत बनी हुई है कंपनी
कोरोनाकाल में एडटेक कंपनियों ने जमकर मुनाफा कमाया था। स्कूल-कॉलेज बंद होने से ऐसी कंपनियों से जुड़ने वाले स्टूडेंट्स की संख्या एकदम से बढ़ गई थी, लेकिन जब हालात सामान्य हुए तो एडटेक कंपनियों का मुनाफा भी प्रभावित हुआ। बायजू इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। हालांकि, इस दौर में भी फिजिक्सवाला ने खुद को मजबूत बनाए रखा और अब कंपनी आईपीओ के रास्ते बाजार में लिस्ट होने की तैयारी कर रही है। सेबी की मंजूरी के बाद यह पता चलेगा कि PW कब तक मार्केट में लिस्ट होती है।
पिछले साल जुटाई फंडिंग
फिजिक्सवाला (PW) ने 2024 में करीब 1,750 करोड़ रुपये की फंडिंग जुटाई थी, जिससे इसकी वैल्यूएशन 23,000 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। यह आंकड़ा कंपनी के पिछले वैल्यूएशन से 2.5 गुना अधिक है। इससे पता चलता है कि एडटेक सेक्टर में निवेशकों को इस कंपनी पर कितना भरोसा है। इस फंडिंग राउंड का नेतृत्व हॉर्नबिल कैपिटल ने किया था और इसमें लाइटस्पीड वेंचर पार्टनर्स के साथ ही जीएसवी और वेस्टब्रिज जैसे इसके मौजूदा निवेशकों की भी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
यह भी पढ़ें – Bitcoin की कीमत में बड़ी गिरावट की चेतावनी, 20,000 डॉलर तक टूट सकता है दाम!