---विज्ञापन---

ठंडे के बाजार से आई गर्मागरम खबर, Coca-Cola से जुड़ रहा है Bhartia फैमिली का रिश्ता

Jubilant Bhartia Group: ठंडे के बाजार से एक बड़ी खबर सामने आई है। कोका कोला अपनी प्रतियोगी कंपनी पेप्सिको की राह पर चलते हुए अपनी बॉटलिंग यूनिट में 40% हिस्सेदारी बेच रही है। इस हिस्सेदारी को भरतिया फैमिली खरीदने वाली है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 11, 2024 15:22
Share :

Bhartia Family Will Acquire Stake In HCCB: जुबिलेंट भरतिया समूह की प्रमोटर भरतिया फैमिली एक बड़ी डील करने जा रही है। खबर है कि भरतिया फैमिली कोका-कोला इंडिया की पूर्ण स्वामित्व वाली बॉटलिंग शाखा हिंदुस्तान कोका-कोला बेवरेजेस (HCCB) में 40% हिस्सेदारी खरीदने वाली है। यह डील 12,500 करोड़ रुपए में हो सकती है।

कितना बड़ा है कारोबार?

एक रिपोर्ट में इस डील से जुड़े लोगों के हवाले से बताया गया है कि इसका औपचारिक ऐलान जल्द हो सकता है। जुबिलेंट भरतिया समूह का कारोबार पिज्जा से लेकर फार्मा सेक्टर तक फैला है। समूह की कंपनी Jubilant Foodworks Ltd (JFL) के पास डोमिनोज पिज्जा की एक्सक्लूसिव फ्रेंचाइजी है। इसके अलावा समूह ने कुछ समय पहले तुर्की में भी एक अधिग्रहण किया था।

---विज्ञापन---

सबसे बड़ा अधिग्रहण

अगर HCCB की डील फाइनल होती है, तो यह समूह के लिए अब तक का सबसे बड़ा अधिग्रहण होगा। वहीं, कोका-कोला की बात करें तो कंपनी भारत में एक बड़े और प्रतिष्ठित ब्रांड के तौर पर स्थापित है। कोका-कोला के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में कोक,थम्स अप फ़िज़ी ड्रिंक्स और मिनट मेड जूस जैसे उत्पाद शामिल हैं। कंपनी अपनी प्रतिद्वंद्वी पेप्सिको की तरह ही एसेट-लाइट, वैल्यू-अनलॉकिंग रणनीति पहल को दोहराना चाहती है।

पेप्सिको की राह पर कंपनी

पेप्सिको ने अपने पूरे बॉटलिंग ऑपरेशन को अरबपति कारोबारी रवि जयपुरिया के स्वामित्व वाली लिस्टेड कंपनी वरुण बेवरेजेज लिमिटेड (VBL) को आउटसोर्स कर दिया है। पिछले एक साल में VBL की मार्केट वैल्यू 47% और 2016 में सूचीबद्ध होने के बाद से करीब 20 गुना बढ़ गई है। कोका-कोला पेप्सी की रणनीति पर ही आगे बढ़ना चाहती है।

---विज्ञापन---

कैसी है आर्थिक सेहत?

भरतिया फैमिली जिस कंपनी में बड़ी हिस्सेदारी का अधिग्रहण करने की तैयारी में है, उसकी आर्थिक स्थिति अच्छी है। एचसीसीबी ने वित्त वर्ष 2024 में पिछले वर्ष की तुलना में 9.2% की वृद्धि के साथ 14,021 करोड़ रुपए का रिवेन्यु हासिल किया है। इसका शुद्ध लाभ भी 247% बढ़कर 2,808 करोड़ रुपए रहा है। इस कंपनी के देश में 13 प्लांट हैं। कुछ वक्त पहले यह खबर आई थी कि इस डील को क्रैक करने वालों की दौड़ में डाबर इंडिया भी शामिल है। हालांकि, अब लगभग यह साफ है कि भरतिया फैमिली ही HCCB में हिस्सेदारी खरीदने जा रही है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Dec 11, 2024 03:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें