Bharti Airtel Sunil Mittal: भारत का सर एक बार फिर गर्व से ऊंचा हो गया है। भारती एंटरप्राइजेज के फाउंडर और चेयरपर्सन सुनील मित्तल को ब्रिटेन के सबसे बड़े सम्मानों में से एक से नवाजा गया है। इसके जरिए विदेशी जनता को मानद उपाधि दी जाती है। इस सम्मान का नाम है ‘नाइट कमांडर ऑफ द मोस्ट एक्सेलेंट ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एम्पायर’ (KBE)। यहां जानिए सुनील मित्तल के करीयर से जुड़ी कुछ बातें।
66 साल के उद्यमी ने कहा कि वह किंग चार्ल्स की तरफ से मिले इस सम्मान से “बहुत आभारी” हैं। ब्रिटेन और भारत के बीच ऐतिहासिक संबंध हैं, जो अब बढ़ते सहयोग और सहयोग के एक नए युग में आ रहे हैं। वह आगे बोलते हैं कि वह दोनों देशों के बीच आर्थिक और द्विपक्षीय व्यापार संबंधों को मजबूत करने में काम करने के लिए कमिटेड हैं।
UKHonoraryAwards | Sunil Mittal is awarded Most Excellent Order of British Empire (Civil Division) for his services to UK & India business relations pic.twitter.com/CzSNkjNQhO
— MONEY BAZAR TRADING OFFICIAL (@PushkarInv) February 28, 2024
---विज्ञापन---
रतन टाटा समेत इन्हें भी मिला यह सम्मान
यह सम्मान लेने वाले भारतियों की लिस्ट में रतन टाटा (2009), रविशंकर (2001) और जमशेद ईरानी (1997) शामिल हैं, जिन्हें दिवंगत महारानी एलिजाबेथ द्वितीय इससे सामंकनीत किया था।
भारत-यूके सीईओ फोरम के मेंबर होने के नाते मित्तल का यूके के साथ एक मजबूत रिलेशन है और उन्हें पहले न्यूकैसल यूनिवेर्सिटी से आनरेरी डॉक्टर ऑफ सिविल लॉ से सम्मानित किया जा चुका है। इसके साथ-साथ उन्हें लीड्स यूनिवेर्सिटी से आनरेरी डॉक्टर ऑफ लॉ से भी सम्मानित किया गया है।
#UKHonoraryAwards #Sunil Mittal is awarded Honorary Knighthood (KBE), the most excellent Order of British Empire (civil division)@arbindtiwariT
— 🅰arbind Tiwari #🅰3️⃣RT Signature Financial Serv. (@arbindtiwariT) February 28, 2024
यहां भी काम कर चुके हैं सुनील मित्तल
वह कैम्ब्रिज यूनिवेर्सिटी में ‘वाइस चांसलर सर्कल ऑफ एडवाइजर्स’ के सदस्य भी रहे हैं। इसके अलावा, वह लंदन बिजनेस स्कूल के गवर्निंग बॉडी और लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस में इंडिया एडवाइजरी ग्रुप के मेंबर के तौर पर काम किया हुआ है।
जानकारी के लिए बता दें कि साल 2019 में, भारती एयरटेल अफ्रीका को लंदन स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड किया गया था।