---विज्ञापन---

बिजनेस

Stock Market में गिरावट Value Mutual Funds से कमाई का मौका, समझिये पूरा गणित

Best Value Mutual Funds 2025: शेयर बाजार गिरावट से पूरी तरह बाहर नहीं निकल पा रहा है। डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीतियों सहित कई कारणों से बाजार लगातार दबाव में बना हुआ है। इसके पुरानी वाली रफ़्तार पकड़ने में कितना समय लगेगा, सटीक तौर पर कुछ भी कहना मुश्किल है।

Author Edited By : Neeraj Updated: Feb 27, 2025 14:16
Investment
Investment

Investment Option: शेयर बाजार दबाव में बना हुआ है। पिछले कई सत्रों से बाजार बड़ी छलांग के लिए तरस रहा है। जब भी ऐसा लगता है कि मार्केट ट्रैक पर लौट रहा है, तभी वह फिर पटरी से उतर जाता है। बाजार में लगातार आ रही गिरावट के चलते कई महंगे शेयर भी सस्ते में उपलब्ध हो गए हैं। ऐसे में यह सवाल लाजमी है कि क्या वैल्यू म्यूचुअल फंड में निवेश का यह सही मौका है?

क्या हैं वैल्यू फंड?

वैल्यू फंड ऐसी स्कीम हैं, जो कम से कम 65 प्रतिशत एसेट को शेयरों में निवेश करती हैं। दूसरे शब्दों में कहें तो वैल्यू म्यूचुअल फंड बुनियादी रूप से मजबूत ऐसी कंपनियों के शेयरों में पैसा लगाते हैं, जिनकी मौजूदा कीमत उनके वाजिब मूल्य से कम चल रही है। मौजूदा वक्त में कई दिग्गज कंपनियों के शेयर इस साल अब तक बड़ी डुबकी लगा चुके हैं। लेकिन चूंकि उनकी बुनियाद मजबूत है, लिहाजा मार्केट के ऊपर चढ़ते ही उनमें भी तेजी की उम्मीद बनी रहेगी। वैल्यू फंड में अपेक्षाकृत निवेशकों को औसत से बेहतर रिटर्न मिलने की संभावना रहती है। क्योंकि निवेश ऐसे शेयरों में होता है, जो काफी सस्ते में मिल रहे हों।

---विज्ञापन---

कैसे करें चुनाव?

एक्सपर्ट्स का मानना ​​है कि वैल्यू फंड में निवेश करने का यह सही समय है, क्योंकि इस समय कई स्टॉक्स कम मूल्य पर उपलब्ध है। हालांकि, यह महत्वपूर्ण है कि ऐसी स्कीम चुनी जाए, तो मुख्य रूप से लार्ज कैप में निवेश करे न कि स्मॉल कैप में। मिंट की रिपोर्ट में वेल्थ लैडर मैनेजमेंट के फाउंडर श्रीधरन एस के हवाले से बताया गया है कि निवेशकों को ऐसी स्कीम से बचना चाहिए, जिसने स्मॉल कैप में भारी निवेश किया है। उन्होंने उदाहरण देकर कहा कि आईसीआईसीआई वैल्यू फंड का 77 प्रतिशत हिस्सा लार्ज कैप में और केवल 4 प्रतिशत स्मॉल कैप में है। ऐसा कोई भी वैल्यू फंड जिसने 60 प्रतिशत से अधिक लार्ज कैप में निवेश किया है, उसमें पैसा लगाया जा सकता है।

सबसे अच्छा समय

वहीं, अपना धन फाइनेंशियल सर्विसेज की फाउंडर प्रीति ज़ेंडे का मानना ​​है कि बाजार की मौजूदा स्थिति वैल्यू फंड में निवेश के लिए सबसे उपयुक्त है। उनके अनुसार, वैल्यू म्यूचुअल फंड के फंड मैनेजर ऐसे स्टॉक की तलाश करते हैं, जो बहुत ही आकर्षक कीमतों पर उपलब्ध हों और आगे चलकर उनमें अच्छी ग्रोथ की संभावना हो। जब इन स्टॉक्स की कीमत चढ़ती है, तो फंड की NAV (Net Asset Value) में अच्छी वृद्धि होती है। प्रीति ने आगे कहा कि बाजार का मौजूदा हाल वैल्यू म्यूचुअल फंड में निवेश के अनुकूल है, जहां आप अभी कुछ पैसे लगाकर मार्केट के उछाल में आने पर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।

---विज्ञापन---

लॉन्ग-टर्म हो लक्ष्य

वैल्यू फंड का मकसद बाजार में गिरावट का लाभ उठाकर लॉन्ग-टर्म में बेहतरीन रिटर्न देना है। इसलिए निवेश लंबे समय के लिए ही होना चाहिए, तभी मनमाफिक रिटर्न मिलने की संभावना बढ़ सकती है। कुछ अच्छे वैल्यू फंड्स में JM Value Fund, ICICI Prudential Value Discovery Fund, HSBC Value Fund, HSBC Value Fund, Nippon India Value Fund और Templeton India Value Fund शामिल हैं।

HISTORY

Edited By

Neeraj

First published on: Feb 27, 2025 02:16 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें