---विज्ञापन---

बिजनेस

Stock Market: गिरावट से डरें या इसे खरीदारी का मौका समझें? एक्सपर्ट ने समझया फायदे का पूरा गणित

Best stocks to buy during market correction: शेयर बाजार के मौजूदा हाल हो कुछ एक्सपर्ट्स खरीदारी के शानदार मौके के तौर पर देखते हैं। उनका मानना है कि इस समय कई ऐसी कंपनियों के शेयर भी काफी सस्ते हो गए हैं, जिनकी मार्केट पोजीशन काफी मजबूत है।

Author Edited By : Neeraj Updated: Feb 23, 2025 09:32
Stock Market

Stock Market Tips: शेयर मार्केट इस समय भारी दबाव का सामना कर रहा है। कुछ इसे महंगे शेयरों को सस्ते में खरीदने के मौके के तौर पर देखते हैं, जबकि कुछ गिरावट के बड़ी होने की आशंका में फिलहाल शांत बैठे हैं। मार्केट के मौजूदा हाल को लेकर हर निवेशक का अपना अलग नजरिया है। बाजार पिछले काफी समय से लाल रंग में दिखाई दे रहा है। इस वजह से कई दिग्गज कंपनियों के स्टॉक्स की वैल्यूएशन कम हो गई है।

ऐसे शेयरों पर रखें नजर

ट्रेंड और डिक्सन टेक्नोलॉजीज जैसे शेयर इस साल अब तक काफी नीचे आ चुके हैं। इनके अलावा भी कई नामी और महंगे शेयरों की कीमत काफी नीचे आई है। ET की रिपोर्ट के अनुसार, मार्केट एक्सपर्ट हेमांग जानी का मानना है कि मौजूदा वक्त में निवेशकों को ऐसे शेयरों पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है, जिनमें 30 से 50% का करेक्शन देखने को मिला है, लेकिन उनके फंडामेंटल मजबूत बने हुए हैं।

---विज्ञापन---

28.81% तक टूटा ट्रेंट

हेमांग जानी का कहना है कि मार्केट में प्ले-सेफ की रणनीति पर कायम रहने के बजाए ऐसी कंपनियों के शेयरों पर फोकस करना अच्छा है, जिनकी कमाई के आंकड़े अच्छे रहे हैं। उदाहरण के तौर पर, टाटा समूह की कंपनी ट्रेंट लिमिटेड का शेयर इस साल अब तक (YTD) 28.81% नीचे आया है। ट्रेंट रिटेल सेक्टर की दिग्गज कंपनी है और उसकी रिवेन्यू ग्रोथ शानदार रही है। उन्होंने कहा कि इस शेयर में अभी गिरावट है, लेकिन जैसे ही मार्केट संभलेगा यह भी तेजी से चढ़ने लगेगा।

डिक्सन 22.40% लुढ़का

डिक्सन टेक्नोलॉजीज के बारे में भी उनकी कुछ ऐसी ही राय है। यह शेयर इस साल अब तक 22.40% लुढ़क चुका है। इसी तरह, पॉलीकैब इंडिया भी 20.92% नीचे आ गया है। हेमांग जानी का कहना है कि मजबूत मार्केट पोजिशनिंग और डिमांड आउटलुक के बावजूद इन दोनों कंपनियों के शेयरों में करेक्शन देखने को मिला है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें – Stock Market: बंपर डिस्काउंट पर मिल रहे ये शेयर, बाजार में गिरावट से सबकुछ हो गया सस्ता

इनमें भी है गिरावट

जानी का कमिंस इंडिया, ABB इंडिया, BEL और हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स को लेकर भी यही कहना है। कमिंस इंडिया इस साल अब तक 12.94%, ABB इंडिया 23.68%, BEL 13.24% और हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स यानी HAL 19.43% नीचे आया है। ये सभी कंपनियां बाजार में अच्छी स्थिति में हैं। ऐसे में जब शेयर मार्केट के अच्छे दिन शुरू होंगे, तो इनके शेयरों के भागने की संभावना भी बढ़ जाएगी।

कियोसाकी का भी यही नजरिया

अमेरिकी बिजनेसमैन और फेमस किताब ‘Rich Dad Poor Dad’ के लेखक रॉबर्ट टी. कियोसाकी (Robert T Kiyosaki) भी गिरावट को सस्ते में खरीदने के नजरिए से देखते हैं। पिछले महीने उन्होंने फरवरी 2025 में शेयर मार्केट में गिरावट की भविष्यवाणी की थी, जो भारतीय बाजार के हिसाब से कुछ हद तक सही साबित हुई है। उन्होंने यह भी कहा था कि गिरावट उन निवेशकों के लिए एक मौका है, जो सब कुछ डिस्काउंट पर खरीदना चाहते हैं। कियोसाकी मानते हैं कि गिरावट में सब कुछ बहुत सस्ता हो जाता है और यह महंगी चीजों को कम कीमत में खरीदने का मौका है।

HISTORY

Edited By

Neeraj

First published on: Feb 23, 2025 09:32 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें