---विज्ञापन---

बैंक ऑफ बड़ौदा का बड़ा एक्शन, 60 कर्मचारियों को किया सस्पेंड, अब आगे कैसा है बैंक का भविष्य?

BOB World App: बडौदा बैंक ने BOB World App को सुधारने के लिए 60 कर्मचारियों को निकाल दिया है। आगे भी बड़ा एक्शन देखने को मिल सकता है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 18, 2023 14:25
Share :
Bank of Baroda, BOB World App, Bank of Baroda App,
Photo Credit: Google

BOB World App: पिछले दिनों RBI की तरफ से बैंक ऑफ बड़ौदा के ऊपर बड़ी कार्यवाई की थी, जिसमें BOB World App पर नए ग्राहक जोड़ने पर रोक लगा दी थी। इसी के चलते अब बड़ौदा बैंक ने 60 कर्मचारियों को सस्पेंड कर डिया है। जांच में पाया गया था कि BOB World App में ये बैंक और आरबीआई के बनाए नियम फॉलो नहीं कर रहे थे। आपको बता दें कि पिछले दिन आरबीआई की तरफ से बताया गया था कि BOB World App कुछ नियमों की अनदेखी कर रहा है। इसलिए इस ऐप पर नए ग्राहक अभी के लिए नहीं जोड़े जाएंगे।

आने वाले दिनों में और दिखेगा एक्शन

अभी की बात करें तो बैंक की तरफ से सीनियर अधिकारियों पर गाज गिरी है। जिसमें 6 से 7 जोनल ऑफिसर शामिल हैं। रिपोर्ट्स हैं कि आने वाले समय में और भी कई बड़ी कार्यवाई बैंक की तरफ से देखने के लिए मिल सकती है।

---विज्ञापन---

शेयर मार्केट में खोया विश्वास

जैसे ही आरबीआई ने BOB World App पर रोक लगाई, वैसे ही अगले दिन से बैंक की हालत शेयर मार्केट में ठीक नहीं रही। पिछले 5 दिनों में शेयर 2 फीसदी से नीचे जा चुका है। साथ में आने वाले समय के लिए एक्सपर्ट की राय अभी निगेटिव है। यानी मतलब साफ है कि 1 महीना अभी बैंक के लिए ठीक नहीं हैं। शेयर के अलावा ग्राहक भी बड़ौदा बैंक के साथ नहीं जुड़ रहा है। 1 हफ्ते के आंकड़ों की बात करें तो नए ग्राहक जुड़ने की संख्या में 6.3 फीसदी की कमी आई है।

RBI ने रखी है बैंक के सामने ये शर्त

RBI ने बैंक के सामने कई शर्ते रखी हैं। RBI ने कहा है कि पहले बैंक अपने सभी ग्राहक के मोबाइल नंबर वैरिफाई करें, इसके बाद जो भी नियमों मे कमी हुई है, उसे पुख्ता किया जाए। सभी कुछ ठीक रहने के बाद में बैंक के BOB World App को ओपन कर दिया जाएगा।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Oct 18, 2023 01:45 PM
संबंधित खबरें