Banks And Government Offices Open On 31 March List: इस महीने की 31 तारीख को रविवार है। अक्सर इस दिन बैंक बंद रहते हैं लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा सरकारी कामकाज से जुड़े ऑफिस और एजेंसी बैंकों की सभी नामित शाखाएं इस दिन खुली रहेंगी। टैक्सपेयर्स की सहूलियत के लिए आरबीआई द्वारा यह फैसला लिया गया है। ऐसे में, जानें कौन-से बैंक और सरकारी ऑफिस इस दिन खुले रहेंगे?
आपको बता दें कि वर्तमान में चल रहा वित्त वर्ष मार्च के आखिर में खत्म हो जाएगा और 1 अप्रैल से नए फाइनेंशियल ईयर की शुरुआत हो जाएगी। इस वजह से टैक्सपेयर्स की सहूलियत के लिए यह फैसला लिया गया है। इससे सरकारी खातों की सालाना फाइनेंशियल ईयर अकाउंट क्लोजिंग में आसानी भी होगी।
NEFT और रियल टाइम पेमेंट RTGS के जरिए 31 मार्च 2024 की रात 12 बजे तक किया जा सकता है। भारतीय रिजर्व बैंक के मुताबिक, 31 मार्च 2024 को सरकारी चेकों के निपटान के लिए स्पेशल क्लीयरिंग ऑपरेशन चलेगा।
The RBI said that all agency banks will be open for over the counter transactions related to government transactions on March 30 and March 31.
---विज्ञापन---Ex : HDFC Bank, Bank of India, PNB
— Investor_Wayne (@InvestorWayne1) March 29, 2024
एजेंसी बैंक जो खुले रहेंगे
- बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda)
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)
- एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank)
- आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank)
- पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank)
नोट: कई बैंकों को एजेंसी बैंक की लिस्ट में जोड़ा गया है लेकिन यह सलाह दी जाती है कि आप अपनी बैंक ब्रांच का ऑपरेटिंग स्टेटस जरूर कंफर्म कर लें।
इंश्योरेंस ऑपरेशन्स
भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (आईआरडीएआई) द्वारा बीमाकर्ताओं को 31 मार्च को नॉर्मल कामकाजी घंटे (Normal Working Hours) के दौरान अपने ऑफिस खुले रखने का निर्देश दिया गया है।
इंश्योरेंस प्रोवाइडर्स
- भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC)
- प्राइवेट बीमा कंपनियां
The Reserve Bank of India (RBI) has advised all branches of all the banks dealing with government receipts and payments to remain open for transactions on Saturday, March 30, and Sunday, March 31, up to the normal working hours.
— Siddhu Manchikanti Potharaju (@SiDManchikanti) March 29, 2024
टैक्स डिपार्टमेंट सेवाएं
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने घोषणा की है कि देशभर में सभी इनकम टैक्स ऑफिस 29, 30 और 31 मार्च को खुले रहेंगे। इससे टैक्सपेयर्स को डिपार्टमेंट से जुड़े पेंडिंग काम पूरे करने और डेडलाइन से पहले आखिरी मिनट में रिटर्न फाइल करने की सुविधा मिलती है।
अतिरिक्त सेवाएं
2,000 रुपये के नोटों का एक्सचेंज और डिपॉजिट: भारतीय रिजर्व बैंक ने सलाह दी है कि अकाउंट्स की एनुअल क्लोजिंग के कारण 1 अप्रैल को 2,000 रुपये के नोटों को बदलना और जमा करना उपलब्ध नहीं होगा। यह सर्विस 2 अप्रैल को फिर से शुरू होगी।
All Banks and state govt. offices to remain open on March 30, Saturday and March 31, Sunday!!
Courtesy: RBI | Secretariat (GAD) #WorkingDay #BankHoliday #Bank #GovernmentJob #FinancialYear #Manipur #ManipurViolence #MyManipur #IssuedInPublicInterest #Imphal #Imphalgram pic.twitter.com/L06IRVapi3
— Imphalgram (@imphalgram) March 28, 2024
इन सेवाओं का इस्तेमाल कैसे करें?
- बैंकिंग ट्रांजेक्शन: NEFT, RTGS, चेक क्लियरिंग और सरकार से जुड़े पेमेंट्स जैसे ट्रांजेक्शन करने के लिए नामित एजेंसी बैंक की पास वाली ब्रांच पर जाना होगा।
- इंश्योरेंस ऑपरेशन्स: पॉलिसी से जुड़े सवालों, प्रीमियम पेमेंट्स और बाकी सेवाओं के लिए रेगुलर काम करने के घंटे के दौरान अपने इंश्योरेंस प्रोवाइडर के ऑफिस से संपर्क करें या उनकी ब्रांच में जाएं।
- टैक्स डिपार्टमेंट सर्विस: रिटर्न फाइल करने, पेंडिंग मामलों को निपटाने और जरूरत पड़ने पर टैक्स अधिकारियों से मदद लेने के लिए इनकम टैक्स ऑफिस में बढ़ाए गए काम के घंटों का इस्तेमाल करें।
- 2,000 रुपये के नोटों को बदलने और जमा करना: 1 अप्रैल को सर्विस के टेम्पररी सस्पेंड को ध्यान में रखते हुए, अपने 2,000 रुपये के नोटों को बदलने और जमा करने का प्लान बनाएं।