---विज्ञापन---

बिजनेस

Bank holiday on Karva Chauth: क्‍या 10 अक्‍टूबर को बंद रहेंगे बैंक? अक्‍टूबर में कब-कब बंद रहेंगे बैंक, जानें

Bank holiday on Karva Chauth : कल 10 अक्‍टूबर 2025 (10 October 2025) को करवा चौथ है. इस मौके पर कई प्राइवेट स्‍कूलों में छुट्टी है. क्‍या बैंकों में भी इस मौके पर छुट्टी रहेगी. आइये जानते हैं.

Author Written By: Vandana Bharti Author Published By : Vandana Bharti Updated: Oct 9, 2025 13:54

Bank holiday on Karva Chauth 2025: दिवाली से कुछ दिन पहले पड़ने वाला करवा चौथ इस साल 10 अक्टूबर को मनाया जाएगा. कई लोग सोच रहे हैं कि क्या इस दिन बैंकों में छुट्टी होगी? अगर ऐसा है तो आपको बता दें क‍ि आरबीआई की तरफ से जारी सरकारी छुट्ट‍ियों की सूची में करवा चौथ की छुट्टी शुमार नहीं है. लेक‍िन हर राज्‍य अपनी तरफ से कुछ छुट्ट‍ियां ड‍िसाइड करता है.

ऐसे में आपको बताते हैं क‍ि आपके शहर में करवा चौथ 2025 (Karwa Chauth 2025 Date) के द‍िन बैंकों में छुट्टी रहेगी या नहीं. साथ ही ये भी जान‍िये क‍ि अक्‍टूबर में कब-कब छुट्ट‍ियां हैं.

---विज्ञापन---

क्या करवा चौथ पर बैंक बंद रहेंगे?

स‍िर्फ हिमाचल प्रदेश में बैंक 10 अक्टूबर को करवा चौथ के मौके पर बंद रहेंगे. बाकी देश के अन्‍य हिस्सों और राज्‍यों में बैंक होलीडे (Bank Holiday) नहीं है. ह‍िमाचल प्रदेश को छोड़कर सभी राज्‍यों में बैंक कर्मचारी सामान्य रूप से काम करते रहेंगे.

---विज्ञापन---

अक्टूबर महीने में बैंक में कब-कब छुट्टियां हैं:

18 अक्टूबर: असम में बैंक कटि बिहू के लिए बंद रहेंगे.

20 अक्टूबर: दिवाली, नरक चतुर्दशी और काली पूजा के लिए त्रिपुरा, गुजरात, मिजोरम, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, चंडीगढ़ (यूटी), तमिलनाडु, उत्तराखंड, असम, तेलंगाना, अरुणाचल प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, केरल, नागालैंड, पश्चिम बंगाल, दिल्ली (एनसीटी), गोवा, छत्तीसगढ़, झारखंड, मेघालय, हिमाचल प्रदेश और आंध्र प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे.

21 अक्टूबर: महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, ओडिशा, सिक्किम, मणिपुर, जम्मू और श्रीनगर में बैंक दिवाली अमावस्या (लक्ष्मी पूजन), दीपावली और गोवर्धन पूजा के लिए बंद रहेंगे.

22 अक्टूबर: गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, उत्तराखंड, सिक्किम, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार में बैंक दिवाली, विक्रम संवत नए साल के दिन, गोवर्धन पूजा, बलिपद्यमी और लक्ष्मी पूजा (दिवाली) के लिए बंद रहेंगे.

23 अक्टूबर: गुजरात, सिक्किम, मणिपुर, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और हिमाचल प्रदेश में बैंक भाईदूज, चित्रगुप्त जयंती, लक्ष्मी पूजा भ्रातृद्वितीया और निंगोल चक्कौबा के कारण बंद रहेंगे.

27 अक्टूबर: पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड में बैंक छठ पूजा (शाम की पूजा) के कारण बंद रहेंगे.

28 अक्टूबर: बिहार और झारखंड में बैंक छठ पूजा (सुबह की पूजा) के कारण बंद रहेंगे.

31 अक्टूबर: गुजरात में बैंक सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के कारण बंद रहेंगे.

इसके अलावा, बैंक हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को भी बंद रहते हैं.

First published on: Oct 09, 2025 01:53 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.