---विज्ञापन---

बिजनेस

महावीर जयंती पर कल 15 शहरों में बंद रहेंगे बैंक, जानें क्यों और कब-कब अप्रैल महीने में रहेगी छुट्टी‌?

महावीर जयंती के अवसर पर बैंक कल (10 अप्रैल) को बंद रहेंगें। जिन लोगों के पास बैंक में कुछ पेंडिग काम है, वे छुट्टी के मुताबिक ही प्लानिंग करें। नई दिल्ली समेत 15 शहरों में बैंक बंद रहेगे तथा 19 शहरों में बैंक खुले रहेंगे। शनिवार और रविवार को भी बैंक बंद रहेंगे।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Apr 9, 2025 14:45
Bank Holidays

महावीर जयंती कल 10 अप्रैल दिन गुरुवार को है और इस पर्व पर बैंकों में अवकाश रहेगा। इसके बाद शनिवार और रविवार को भी बैंक में छुट्टी रहेगी, क्योंकि महीने के दूसरे शनिवार को अवकाश रहता है, इसलिए शनिवार को भी बैंक बंद रहेगा। इसलिए  जिन लोगों के बैंक में कुछ पेंडिंग काम हैं, वे अपनी प्लानिंग इन छुट्टियों के हिसाब से ही बनाएं, ताकि पेंडिंग काम हों।

महावीर जयंती पर कल देश के 15 शहरों में बैंक बंद रहेंगे तथा 19 शहरों में बैंक खुले रहेंगे। ऐसे में जिन शहरों में बैंक बंद रहेंगे, वहां के लोगों को बैंक संबंधी काम करने में परेशानी उठानी पड़ सकती है। अपील है कि अगर कैश चाहिए तो ATM से निकालें या ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर सकते हैं। इससे ज्यादा कैश के लिए शुक्रवार को बैंक खुलने का इंतजार करना होगा।

---विज्ञापन---

इन 15 शहरों में बैंक रहेंगे बंद

आरबीआई (RBI) से मिली जानकारी के अनुसार, नई दिल्ली, रायपुर, अहमदाबाद, आइजोल, बेलापुर, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, बैंगलोर, भोपाल, चेन्नई, जयपुर, नागपुर और रांची आदि में कल बैंक बंद रहेंगे। इन राज्यों मे सभी प्राइवेट स्कूल, सरकारी स्कूल, डाकघर और इंस्टीट्यूट भी बंद रहेंगे।

---विज्ञापन---

19 शहरों में बैंक रहेंगे खुले

आरबीआई से मिली जानकारी के अनुसार, गंगटोक, गुवाहाटी, आंध्र प्रदेश, कोच्चि, कोहिमा, पणजी, पटना, तेलंगाना, अगरतला, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, इम्फाल, ईटानगर, जम्मू, शिलांग, शिमला, श्रीनगर और तिरुवनंतपुरम में कल बैंक खुले रहेंगे, लेकिन लोग इन ब्रांच में फिजिकली नहीं पहुंच पाएंगे। वे नेट बैंकिंग, एटीएम तथा यूपीआई का इस्तेमाल कर सकते हैं।

अप्रैल 2025 में बैंक अवकाश

अप्रैल महीने में बैंक लगभग 9 दिन तक बंद रहेंगे। बैंकों में 2 अवकाश पिछले हफ्ते हो चुके हैं। 7 अवकाश होने अभी बाकी हैं। कई शहरों में फेस्टिवल के कारण भी बैंक बंद किए जा रहे हैं। जानकारी के लिए बता दें कि अप्रैल माह में कल 10 अप्रैल के बाद 14 अप्रैल दिन सोमवार, 15 अप्रैल दिन मंगलवार, 18 अप्रैल दिन शुक्रवार, 21 अप्रैल दिन सोमवार, 29 अप्रैल दिन मंगलवार और 30 अप्रैल दिन बुधवार को भी बैंकों की छुट्टियां रहेंगी।

ये भी पढ़ें- छोटी उम्र में साइलेंट अटैक क्यों?

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।

First published on: Apr 09, 2025 02:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें