---विज्ञापन---

Bank Holiday: कल कुछ शहरों में बैंक बंद रहेंगे, जानिए क्या है कारण

Bank Holiday: कल यानी 5 मई 2023 को पूरे देश में बुद्ध पूर्णिमा का ऐतिहासिक और भव्य पर्व बहुत ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया जाने वाला है। इस शुभ अवसर के कारण घोषित किया गया है कि कई राज्यों में स्थित कई बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में जिन लोगों का हर रोज का […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: May 4, 2023 18:46
Share :
Bank Holiday

Bank Holiday: कल यानी 5 मई 2023 को पूरे देश में बुद्ध पूर्णिमा का ऐतिहासिक और भव्य पर्व बहुत ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया जाने वाला है। इस शुभ अवसर के कारण घोषित किया गया है कि कई राज्यों में स्थित कई बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में जिन लोगों का हर रोज का बैंक जाने का काम रहता है, उन्हें परेशानी हो सकती है। इस निर्दिष्ट बैंक अवकाश के दौरान चेक जमा करने से लेकर डिमांड ड्राफ्ट प्राप्त करने और यहां तक कि धन निकासी करने सहित कई तरह के लेन-देन बाधित हो सकते हैं।

कहां बंद रहेंगे बैंक

बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर अगरतला, आइजोल, बेलापुर, भोपाल, लखनऊ, चंडीगढ़, देहरादून, जम्मू कश्मीर, कोलकाता, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रांची, शिमला और श्रीनगर सहित कई शहरों में स्थित बैंक बंद रहेंगे। इसलिए, यदि आप इनमें से किसी भी शहर में रहते हैं या इनके आसपास रहते हैं तो आपके लिए बैंक से संबंधित किसी भी या सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों को अच्छी तरह से पहले कर लें। इसके अलावा आप ऑनलाइन तरीके से भी अपने कुछ बैंक के लेन-देन कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

मई में और कितने दिन बंद रहेंगे बैंक?

मई 2023 में त्योहारों, जयंती और अन्य अवसरों, जिसमें शनिवार और रविवार भी शामिल हैं। इन सबके कारण बैंक कुल 12 दिनों तक बंद रहेंगे। बैंक छुट्टियों की लिस्ट एक राज्य से दूसरे राज्य में भिन्न होती है। बुद्ध पूर्णिमा के अलावा रवींद्रनाथ टैगोर जयंती, महाराणा प्रताप जयंती पर भी छुट्टी रहेगी।

  • 7 मई 2023: रविवार होने के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे।
  • 9 मई 2023: रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती के कारण कोलकाता में बैंक बंद रहेंगे।
  • 13 मई 2023: देश भर में दूसरा शनिवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे।
  • 14 मई 2023: रविवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे।
  • 16 मई, 2023: सिक्किम में स्थापना दिवस के कारण बैंक बंद रहेंगे।
  • 21 मई 2023: रविवार होने के कारण बैंकों में अवकाश रहेगा।
  • 22 मई 2023: महाराणा प्रताप जयंती के कारण शिमला में बैंक बंद रहेंगे।
  • 24 मई, 2023: काजी नजरुल इस्लाम जयंती के लिए त्रिपुरा में बैंक बंद रहेंगे।
  • 27 मई 2023: चौथा शनिवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे।
  • 28 मई 2023: रविवार होने के कारण देशभर में बैंक अवकाश रहेगा।

---विज्ञापन---
HISTORY

Written By

Nitin Arora

First published on: May 04, 2023 06:46 PM
संबंधित खबरें