---विज्ञापन---

Bank Debit Card Charges: इस बैंक ने आज से डेबिट कार्ड सर्विस चार्ज में वृद्धि की, यहां देखें- नए शुल्क

Bank Debit Card Charges: सार्वजनिक क्षेत्र के ऋणदाता केनरा बैंक ने विभिन्न कार्ड प्रकारों पर अपने डेबिट कार्ड सेवा शुल्क में वृद्धि की है। बैंक की आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, नए सेवा शुल्क 13.02.2023 से प्रभावी होंगे। बैंक ने वार्षिक वार्षिक शुल्क, कार्ड के रिप्लेसमेंट, डेबिट कार्ड निष्क्रियता शुल्क और एसएमएस अलर्ट के शुल्क पर […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Feb 14, 2023 13:04
Share :

Bank Debit Card Charges: सार्वजनिक क्षेत्र के ऋणदाता केनरा बैंक ने विभिन्न कार्ड प्रकारों पर अपने डेबिट कार्ड सेवा शुल्क में वृद्धि की है। बैंक की आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, नए सेवा शुल्क 13.02.2023 से प्रभावी होंगे। बैंक ने वार्षिक वार्षिक शुल्क, कार्ड के रिप्लेसमेंट, डेबिट कार्ड निष्क्रियता शुल्क और एसएमएस अलर्ट के शुल्क पर सेवा शुल्क बढ़ा दिया है।

केनरा बैंक ने एक बयान में कहा, ‘ऊपर उल्लिखित सेवा शुल्क करों के अतिरिक्त हैं। लागू कर अतिरिक्त वसूल किए जाएंगे। संशोधित सेवा शुल्क 13.02.2023 से प्रभावी होंगे।’ तो जैसे कि लिखा है, बीते दिन नए रेट लागू हो गए हैं।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –Indian Notes Big News: 100, 200, 500 रुपये के नोट को लेकर RBI ने जारी की नई गाइडलाइंस, यहां जानें- पूरी डिटेल्स

केनरा बैंक डेबिट कार्ड वार्षिक शुल्क

क्लासिक या स्टैंडर्ड डेबिट कार्ड के लिए वार्षिक शुल्क ₹125 से बढ़कर ₹200 हो गया है; प्लेटिनम और बिजनेस कार्ड के लिए, यह क्रमशः ₹250 से बढ़कर ₹500 और ₹300 से ₹500 हो गया है। केनरा बैंक चुनिंदा डेबिट कार्ड के लिए 1000 रुपये वार्षिक शुल्क लेता रहेगा।

---विज्ञापन---

केनरा बैंक डेबिट कार्ड बदलने का शुल्क

क्लासिक या स्टैंडर्ड डेबिट कार्ड के लिए, केनरा बैंक ने डेबिट कार्ड रिप्लेसमेंट शुल्क शून्य से बढ़ाकर ₹150 कर दिया है। प्लेटिनम, बिजनेस और चुनिंदा कार्डों के लिए केनरा बैंक ने शुल्क 50 रुपये से बढ़ाकर 150 रुपये कर दिया है।

केनरा बैंक डेबिट कार्ड निष्क्रियता शुल्क

व्यापार डेबिट कार्ड के उपयोगकर्ताओं के लिए, बैंक अब केवल सालाना ₹300 का कार्ड निष्क्रियता शुल्क लगाएगा। अन्य कार्ड प्रकारों के लिए कोई शुल्क नहीं होगा।

और पढ़िए Bank Locker New Rules: बैंक लॉकर को लेकर RBI के नए नियम, आपके लिए हो सकते हैं जरूरी! जानिए

केनरा बैंक डेबिट कार्ड एसएमएस अलर्ट शुल्क

केनरा बैंक अब वास्तविक आधार पर एसएमएस अलर्ट शुल्क लगाएगा जो पहले ₹15 प्रति तिमाही चार्ज लेता था। बता दें कि केनरा बैंक डेबिट कार्ड – स्टैंडर्ड/क्लासिक के लिए, एटीएम से दैनिक नकद निकासी की सीमा 40,000 रुपये है, जबकि लेनदेन के लिए दैनिक नकद निकासी की सीमा 1 लाख रुपये है। जबकि केनरा बैंक डेबिट कार्ड – प्लेटिनम/सिलेक्ट के लिए दैनिक नकद निकासी की सीमा 50,000 रुपये है और दैनिक खरीद लेनदेन की सीमा 2 लाख रुपये है।

और पढ़िए – बिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें

HISTORY

Written By

Nitin Arora

First published on: Feb 14, 2023 12:34 PM
संबंधित खबरें