Bad News For Loan Customers: राज्य के स्वामित्व वाले इंडियन बैंक ने सोमवार को फंड आधारित उधार दरों (MCLR) की सीमांत लागत सहित उधार दरों में 25 आधार अंकों तक की वृद्धि की। नई दरें 3 जनवरी से प्रभावी हैं। इंडियन बैंक ने एक नियामक फाइलिंग में यह जानकारी दी। बताया गया, ‘बैंक की एसेट लायबिलिटी मैनेजमेंट कमेटी (ALCO) ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स-बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR), ट्रेजरी बिल्स लिंक्ड लेंडिंग रेट्स (TBLR), बेस रेट और बेंचमार्क प्राइम लेंडिंग रेट (BPLR) की समीक्षा की है और विभिन्न अवधियों में एमसीएलआर, टीबीएलआर, बेस रेट और बीपीएलआर में ऊपर की ओर संशोधन करने का निर्णय लिया है।’
बैंक ने कहा, ‘एक साल की दर का उपयोग अधिकांश उपभोक्ता ऋण, जैसे ऑटो, व्यक्तिगत और होम लोन को ठीक करने के लिए किया जाता है। ओवरनाइट MCLR दर को 25 आधार अंकों से बढ़ाकर 7.75 प्रतिशत कर दिया गया है, जबकि एक महीने से छह महीने के कार्यकाल में 20 आधार अंकों की बढ़ोतरी की गई है।’
और पढ़िए – हो गया कंफर्म, इस दिन करोड़ों किसानों के खाते में आएगा पैसा !
लोन लेने वालों को कितना होगा असर
एक साल की मैच्योरिटी के लिए नई दर को 8.20 फीसदी से बढ़ाकर 8.30 फीसदी करने की बात कही गई है। इसके अलावा, ऋणदाता ने ट्रेजरी बिल बेंचमार्क लेंडिंग रेट (TBLR) को विभिन्न अवधियों के लिए 6.40 प्रतिशत से 6.85 प्रतिशत की सीमा में संशोधित किया।
आधार दर को 25 आधार अंकों से बढ़ाकर 9.10 प्रतिशत कर दिया गया है जबकि बेंचमार्क प्राइम लेंडिंग रेट को 13.35 प्रतिशत कर दिया गया है।
और पढ़िए – बिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें