Thursday, 25 April, 2024

---विज्ञापन---

अरहर-उड़द दाल की कीमत में 15 फीसदी तक तेजी, जानें ताजा भाव

नई दिल्ली: महंगाई के मोर्चे पर आम लोगों के लिए थोड़ी चिंता की खबर है। सरसों के तेल में भाव में गिरावट के बीच पिछले कुछ दिनों से दाल की कीमत में तेजी देखी जा रही है। पिछले कुछ हफ्तों में अरहर और उड़द दाल की कीमतों में 15 फीसदी तक की उछाल आई है। […]

Edited By : Pankaj Mishra | Updated: Aug 12, 2022 14:39
Share :
Mandi Bhav

नई दिल्ली: महंगाई के मोर्चे पर आम लोगों के लिए थोड़ी चिंता की खबर है। सरसों के तेल में भाव में गिरावट के बीच पिछले कुछ दिनों से दाल की कीमत में तेजी देखी जा रही है। पिछले कुछ हफ्तों में अरहर और उड़द दाल की कीमतों में 15 फीसदी तक की उछाल आई है। एक आंकड़े के मुताबिक लातूर में अच्छी क्वॉलिटी की अरहर की जो दाल पहले के 97 रुपये प्रति किलो थी वो बढ़कर 115 रुपये प्रति किलो हो गई है।

बाजार के जानकारों के मुताबिक बारिश और बाढ़ के कारण चालू खरीफ सीजन में दाल के प्रमुख क्षेत्रों में खेती के रकबे में कमी आई है। कृषि मंत्रालय की ओर से बुवाई के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अरहर का रकबा पिछले साल के मुकाबले इस साल 4.6 फीसदी कम है, जबकि उड़द का रकबा 2 फीसदी कम है। वर्षा और जलजमाव के कारण फसल के नुकसान की चिंता भी बढ़ गई है।

और पढ़िए –हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन शेयर में बाजार गिरावट, लाल निशान पर Sensex और Nifty

बताया जा रहा है कि कमजोर स्टाक और खरीफ फसल को नुकसान की आशंका के बीच तुवर के स्टाकिस्टों की सक्रियता बढ़ गई है। व्यापारियों का कहना है कि तुवर का जिनके पास स्टाक है वह मजबूती के साथ पकड़ बनाए हुए है।

पिछले कुछ सप्ताह में तुवर दाल की कीमत में 300 रुपये प्रति क्विंटल तक की तेजी देखने को मिल रही है। फिलहाल महाराष्ट्र सफेद तुवर 8000-8300, कर्नाटक 8200-8500 और निमाड़ी 7000-8000 रुपये प्रति क्विंटल बीच है।

फिलहाल मसूर, चना और मूंग दाल की कीमतें सीमित दायरे में बनी हुई है।

इस बीच सरसों तेल के भाव में पिछले साल के मुकाबले 30 रुपये लीटर तक कमी देखी जा रही है।

 

और पढ़िए – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 

Click Here – News 24 APP अभी download करें

 

First published on: Aug 12, 2022 11:01 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें