---विज्ञापन---

बिजनेस

‘मुझे परवाह नहीं कि इसकी कीमत क्या है, उससे छुटकारा पाओ’ Amazon के फाउंडर ने क्यों कहा ऐसा?

Amazon Founder Jeff Bezos: अमेजन के फाउंडर ने हाल ही में जेम्स बॉन्ड फ्रैंचाइज में प्रोडूसर बारबरा ब्रोक्कोली की हिस्सेदारी खरीदने के लिए अपने अधिकारियों को निर्देश दिया था। चलिए जानें क्यों...

Author Edited By : Sameer Saini Updated: Mar 10, 2025 19:12
Amazon Founder Jeff Bezos

Amazon Founder Jeff Bezos: अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस ने हाल ही में अपने अधिकारियों को निर्देश दिया था कि वे जेम्स बॉन्ड फ्रैंचाइज में प्रोडूसर बारबरा ब्रोक्कोली की हिस्सेदारी खरीद लें। यह निर्देश तब दिया गया जब वॉल स्ट्रीट जर्नल के एक लेख में बारबरा ने अमेजन अधिकारियों को ‘बेवकूफ’ बताया। इसके बाद बेजोस ने नाराजगी में कहा मुझे परवाह नहीं कि इसकी कीमत क्या है, उससे छुटकारा पाओ। यह बयान तब आया है जब अमेजन और बॉन्ड फ्रैंचाइज के मनुफक्चरर्स के बीच तनाव अपने चरम पर था।

कौन हैं बारबरा ब्रोकोली?

बता दें कि बारबरा ब्रोकोली अमेरिकन-ब्रिटिश फिल्म प्रोडूसर हैं जो प्रसिद्ध बॉन्ड प्रोडूसर अल्बर्ट क्यूबी ब्रोकोली की बेटी हैं। वह अपने सौतेले भाई माइकल जी. विल्सन के साथ पिछले 30 साल से जेम्स बॉन्ड फ्रैंचाइज का Co-Production कर रही थीं। बारबरा ने अपने पिता की मृत्यु के बाद 1995 में बॉन्ड फाइल्स का वर्कलोड संभाला।

---विज्ञापन---

उनके नेतृत्व में फ्रैंचाइज ने बड़ी सफलता हासिल की, खासकर डेनियल क्रेग अभिनीत फिल्मों के साथ। ‘स्काईफॉल’ ने दुनिया भर में 1 बिलियन डॉलर से ज्यादा की कमाई की। यह पहली बॉन्ड फिल्म थी जिसने ऐसा किया।

ये भी पढ़ें : 100 में से 80 लोग नहीं जानते Google Map का ये हिडन फीचर, टाइम पर पहुंचने में करता है मदद!

---विज्ञापन---

Amazon ने खरीद ली फ्रैंचाइजी

वहीं अब अमेजन ने बारबरा ब्रोकोली और उनके भाई माइकल जी. विल्सन से जेम्स बॉन्ड फ्रैंचाइजी का कंट्रोल अपने हाथ में लेने के लिए लगभग 1 बिलियन डॉलर का भुगतान किया है। ब्रोकोली और विल्सन ने अपने पिता से विरासत में मिली EON प्रोडक्शंस के तहत 30 साल तक बॉन्ड फ्रैंचाइजी पर सख्त रचनात्मक नियंत्रण बनाए रखा था।

Amazon और Bond मेकर्स के बीच क्यों बढ़ा तनाव?

2022 में Amazon द्वारा MGM Studios के $8.5 बिलियन के अधिग्रहण के बाद दोनों पक्षों के बीच संबंध तनावपूर्ण हो गए थे। अमेजन के अधिकारी जेम्स बॉन्ड को लेकर टेलीविजन सीरीज और स्पिनऑफ प्रोजेक्ट्स बनाना चाहते थे, लेकिन ब्रोकोली और विल्सन ने इसका विरोध किया था। विल्सन ने पहले कहा था, हम सिर्फ अच्छी फिल्में बनाने पर फोकस करते हैं और इसमें समय लगता है। बारबरा ब्रोकोली ने क्लियर कहा है कि बॉन्ड टीवी शो ऐसा कुछ नहीं है जो हम कभी करना चाहेंगे।

First published on: Mar 10, 2025 07:12 PM

संबंधित खबरें