---विज्ञापन---

Gujarat News: छंटनी के दौर के बीच अहमदाबाद की ये कंपनी कर्मचारियों पर मेहरबान, ग्रोथ के बाद बांटी चमचमाती कार

Gujarat News: छंटनी के दौर में अहमदाबाद की एक कंपनी ने अपने कर्मचारियों को चमचमाती कार बांटी है। कंपनी ने कहा है कि हमारी कंपनी के ग्रोथ में कर्मचारियों का योगदान काफी महत्वपूर्ण है, इसलिए हमने कर्मचारियों को कार बांटने का फैसला किया। अहमदाबाद की आईटी फर्म त्रिध्या टेक ने वर्षों से कंपनी के मिशन […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Feb 2, 2023 12:27
Share :
Tridhya Tech Limited

Gujarat News: छंटनी के दौर में अहमदाबाद की एक कंपनी ने अपने कर्मचारियों को चमचमाती कार बांटी है। कंपनी ने कहा है कि हमारी कंपनी के ग्रोथ में कर्मचारियों का योगदान काफी महत्वपूर्ण है, इसलिए हमने कर्मचारियों को कार बांटने का फैसला किया।

अहमदाबाद की आईटी फर्म त्रिध्या टेक ने वर्षों से कंपनी के मिशन के प्रति कर्मचारियों की कड़ी मेहनत और समर्पण के लिए 13 कर्मचारियों को सम्मानित किया। त्रिध्या टेक ने कहा कि सम्मानित किए जाने वाले कर्मचारी शुरू से ही हमारे साथ जुड़े थे और अपनी मेहनत से उन्होंने कंपनी को एक नए मुकाम पर पहुंचाया है।

---विज्ञापन---

और पढ़िएनागरिकों के लिए अच्छी खबर! सरकार ने इस योजना में निवेश की सीमा बढ़ाई

कंपनी के CEO ने जारी किया ये बयान

त्रिध्या टेक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) और डायरेक्टर रमेश मारंड ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा, “हम अपने कर्मचारी पहचान कार्यक्रम के तहत आपलोगों को कार गिफ्ट में दे रहे हैं। मैं अपने कर्मचारियों के साथ कंपनी की सफलता को शेयर करने में विश्वास रखता हूं।

---विज्ञापन---

गिफ्ट पाने वाले कर्मचारियों ने कही ये बातें

वहीं, गिफ्ट पाने वाले 13 कर्मचारियों में से एक ने इसे एक अप्रत्याशित पहल बताते हुए कंपनी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत के लिए सराहना प्राप्त करना बहुत अच्छा लगता है। उन्होंने कहा कि उपहार के तौर पर कार मिलना बिलकुल नया है। उन्होंने ये भी कहा कि हमारी कंपनी अपने ग्रोथ में हमारे योगदान की सराहना करने से कभी नहीं चूकती है।

और पढ़िएलखनऊ एयरपोर्ट से छह महीने तक बंद रहेंगी नाइट फ्लाइट्स, तुरंत चेक करें डिटेल्स

जानें क्या है Tridhya Tech 

Tridhya Tech को स्टार्टअप के तौर पर शुरू किया गया था। इस कंपनी का काम एशिया, यूरोप और ऑस्ट्रेलिया तक फैला हुआ है। ये कंपनी बीएफएसआई, हेल्थकेयर, इंश्योरेंस, रिटेल और एनर्जी जैसे उद्योगों के लिए सॉफ्टवेर तैयार करती है। इसके अलावा कई अन्य कंपनियों को टेक सपोर्ट देती है।

और पढ़िएबिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Feb 02, 2023 10:13 AM
संबंधित खबरें