---विज्ञापन---

बिजनेस

मार्च तिमाही में शानदार रहे अडाणी टोटल गैस के नतीजे, ATGL का बिजनेस 13 प्रतिशत बढ़ा

अडाणी टोटल गैस ने जनवरी-मार्च तिमाही के लिए फाइनेंशियल नतीजों की घोषणा की। एटीजीएल का कारोबार 13 प्रतिशत बढ़ गया, जबकि पूरे वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। 

Author Edited By : Deepak Pandey Updated: Apr 28, 2025 20:22

अडाणी टोटल गैस (ATGL) ने सोमवार को जनवरी-मार्च तिमाही और पूरे वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए अपने वित्तीय नतीजों का ऐलान किया। वॉल्यूम के लिहाज से मार्च तिमाही में अडाणी ग्रुप का बिजनेस 13 प्रतिशत और पूरे वित्तीय वर्ष में 15 प्रतिशत बढ़ा। अडाणी ग्रुप की कंपनी के संयुक्त नेटवर्क में अब 1,072 सीएनजी स्टेशन हैं, जिसमें तिमाही में 73 नए स्टेशन जोड़े गए हैं। पीएनजी होम कनेक्शन 1 मिलियन (1.14 मिलियन) के आंकड़े को पार कर गए हैं, जो दैनिक आधार पर 4 लाख से अधिक लोगों तक पहुंच रहे हैं।

कंपनी ने तिमाही के दौरान 468 नए उपभोक्ताओं को जोड़कर अपने इंडस्ट्रियल और कमर्शियल कनेक्शनों को 10,417 तक बढ़ाया। इसने स्टील पाइपलाइन नेटवर्क का कुल 24,906 इंच-किलोमीटर भी पूरा किया। एक अन्य प्रमुख वित्तीय मीट्रिक में जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का परिचालन से राजस्व, स्टैंडअलोन आधार पर 15 प्रतिशत बढ़कर 1448 करोड़ रुपये हो गया। पूरे साल में ऑपरेशनल से राजस्व 12 प्रतिशत बढ़कर 5,398 करोड़ रुपये हो गया, जो मुख्य रूप से सीएनजी सेगमेंट में अधिक मात्रा के कारण था। इंडिया लीडिंग एनर्जी ट्रांजेक्शन कंपनियों में से एक अडाणी टोटल गैस (ATGL) ने मार्च 2025 को समाप्त तिमाही और वर्ष के लिए अपने परिचालन, ढांचागत और वित्तीय प्रदर्शन की घोषणा की।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : लंदन में अडाणी ग्रीन एनर्जी गैलरी ने बनाया रिकॉर्ड, एक साल में पहुंचे 7 लाख विजिटर

जानें क्या बोले एटीजीएल के ईडी और सीईओ?

इसे लेकर एटीजीएल के ईडी और सीईओ सुरेश पी मंगलानी ने कहा कि ATGL ने साल-दर-साल 15 प्रतिशत की वृद्धि के साथ मजबूत परिचालन और बुनियादी ढांचा प्रदर्शन देने की गति बनाए रखी है, डिजिटलीकरण द्वारा समर्थित परिचालन उत्कृष्टता में तेजी लाई है, जिसने घरेलू गैस आवंटन पर CGD क्षेत्र के सामने आने वाली चुनौतियों के बावजूद INR 1167 करोड़ का EBITDA बनाए रखने में योगदान दिया है।

---विज्ञापन---

ई-मोबिलिटी में लगाए गए 3401 चार्जिंग पॉइंट 

उन्होंने आगे कहा कि ATGL ने अपने नए टिकाऊ व्यवसायों में महत्वपूर्ण प्रगति की है। ई-मोबिलिटी में 3401 चार्जिंग पॉइंट लगाए गए हैं, जिनमें से 2,338 EV चार्जिंग पॉइंट सक्रिय हैं। बायोमास में बरसाना संयंत्र में CBG उत्पादन को स्थिर करने के अलावा हमने जैविक उर्वरक की बिक्री के लिए ‘हरित अमृत’ ब्रांड लॉन्च किया है। हमने तिरुप्पुर में अपना पहला LNG स्टेशन चालू किया है। उपरोक्त सभी प्रयास ग्राहक-केंद्रित दृष्टिकोण के साथ भारत की ऊर्जा गतिशीलता परिवर्तन यात्रा का नेतृत्व करने और सतत विकास जारी रखने की हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप हैं।

क्या हैं मुख्य विशेषताएं?

सीएनजी स्टेशनों का नेटवर्क 34 भौगोलिक क्षेत्रों में 647 सीएनजी स्टेशनों तक पहुंच गया
9.6 लाख से अधिक घर अब पाइप्ड नेचुरल गैस से जुड़े हुए हैं
कई भौगोलिक क्षेत्रों (जीए) में सीएनजी नेटवर्क के विस्तार के कारण सीएनजी वॉल्यूम में साल-दर-साल 18 प्रतिशत की वृद्धि हुई
नए पीएनजी कनेक्शनों के जुड़ने से पीएनजी वॉल्यूम में साल-दर-साल 5 फीसदी की वृद्धि हुई है
कुल वॉल्यूम में साल-दर-साल 13 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई

यह भी पढ़ें : मुंबई एयरपोर्ट को और हाईटेक बनाएगा अडाणी ग्रुप, कंपनी ने अथॉरिटी के सामने पेश किया विजन

HISTORY

Edited By

Deepak Pandey

First published on: Apr 28, 2025 08:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें