---विज्ञापन---

बिजनेस

अब गोल्फ को बढ़ावा देगा Adani Group, अगले महीने होगी अडाणी इनविटेशनल गोल्फ चैम्पियनशिप 2025

कारोबारी दुनिया में बादशाहत कायम करने वाला अडाणी समूह खेलों में भी सक्रिय भूमिका निभा रहा है। समूह ने गोल्फ को बढ़ावा देने के लिए प्रोफेशनल गोल्फ टूर ऑफ इंडिया से हाथ मिलाया है। इस संस्था के अध्यक्ष पूर्व क्रिकेटर कपिल देव हैं।

Author Edited By : Neeraj Updated: Mar 19, 2025 15:13

अडाणी समूह प्रोफेशनल गोल्फ का भी हिस्सा बनने जा रहा है। समूह ने इसके लिए प्रोफेशनल गोल्फ टूर ऑफ इंडिया (PGTI) के साथ साझेदारी की है, जो भारत में पुरुषों की पेशेवर गोल्फ की आधिकारिक स्वीकृति देने वाली संस्था है। अडाणी समूह और PGTI मिलकर ‘अडाणी इनविटेशनल गोल्फ चैम्पियनशिप 2025’ शुभारंभ करने वाले हैं। अडाणी समूह की इस पहल का उद्देश्य गोल्फ की पहुंच को बढ़ावा देना है।

1 से 4 अप्रैल को होगा आयोजन

अडाणी समूह की तरफ से कहा गया है कि इस पार्टनरशिप का उद्देश्य गोल्फ को मेनस्ट्रीम स्पोर्ट्स में शामिल करने के साथ-साथ भारत में वैश्विक चैंपियनों की अगली पीढ़ी को तैयार करना भी है। अडाणी इनविटेशनल गोल्फ चैम्पियनशिप 1-4 अप्रैल तक ग्रेटर नोएडा के जेपी ग्रीन्स गोल्फ एंड स्पा रिसॉर्ट में आयोजित की जाएगी। इस चैंपियनशिप की प्राइस मनी 1.5 करोड़ रुपये है।

---विज्ञापन---

प्रणव अदाणी ने जताई खुशी

इस मौके पर अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड के निदेशक प्रणव अदाणी ने कहा कि हम भारतीय पेशेवर गोल्फ के विकास में योगदान देने के लिए कपिल देव और PGTI के साथ हाथ मिलाकर खुश हैं। हमारा लक्ष्य गोल्फ में भारतीय वैश्विक चैंपियन तैयार करना है। हम गोल्फ तक पहुंच बढ़ाने, अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने और विश्व स्तरीय प्रशिक्षण एवं अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

कपिल देव ने दिया धन्यवाद

वहीं, पीजीटीआई के अध्यक्ष कपिल देव ने अडाणी समूह की इस पहल और गोल्फ को आगे बढ़ाने में उसके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े व्यापारिक घरानों में से एक अदाणी समूह का समर्थन पीजीटीआई को भारत से अधिक चैंपियन गोल्फ खिलाड़ी तैयार करने में मदद करेगा। ये खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश को गौरवान्वित करेंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस आयोजन को गोल्फ प्रेमियों का भरपूर प्यार मिलेगा।

---विज्ञापन---

29 को प्री-टूर्नामेंट इवेंट

अडाणी इनविटेशनल गोल्फ चैंपियनशिप 2025 को पीजीटीआई के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण बताते हुए संस्था के सीईओ अमनदीप जोहल ने कहा कि अडाणी समूह का साथ आना हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण है। इससे PGTI का कद बढ़ेगा और गोल्फ की पहुंच को बढ़ाने में मदद मिलेगी। 29 मार्च को अहमदाबाद के बेल्वेडियर गोल्फ एंड कंट्री क्लब में एक प्री-टूर्नामेंट इवेंट आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा, पांच प्रमुख पीजीटीआई पेशेवर एक गोल्फ क्लिनिक आयोजित करेंगे, जिसमें अडाणी इंटरनेशनल स्कूल के 50 बच्चों को खेल से परिचित कराया जाएगा। इस दौरान कपिल देव भी उपस्थित रहेंगे।

HISTORY

Edited By

Neeraj

First published on: Mar 19, 2025 03:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें