Gautam Adani News : अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी ने अडाणी हेल्थ सिटी (AHC) के तहत एकीकृत स्वास्थ्य परिसरों की स्थापना की घोषणा की है। यह पहल ग्रुप की नॉन-प्रॉफिट हेल्थकेयर इकाई के जरिए संचालित की जाएगी। इसके तहत गौतम अडाणी की सेवा भावना ‘सेवा साधना है, सेवा प्रार्थना है और सेवा ही परमात्मा है’ के अनुरूप देशभर के सभी वर्गों के लोगों के लिए किफायती और विश्वस्तरीय चिकित्सा सेवाएं एवं मेडिकल शिक्षा प्रदान करने के लिए खर्च उठाया जाएगा। पहले दो हेल्थ सिटी परिसर अहमदाबाद और मुंबई में बनाए जाएंगे, जिसके लिए अडाणी परिवार 6000 करोड़ रुपये से अधिक का योगदान देगा। आने वाले समय में देश के अन्य शहरों और कस्बों में भी ऐसे हेल्थ सिटी विकसित करने की योजना है।
प्रत्येक इंटीग्रेटेड एएचसी परिसर में 1000 बेड वाला मल्टी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, एक मेडिकल कॉलेज, जिसमें हर साल 150 अंडरग्रेजुएट, 80 से अधिक रेजिडेंट और 40 से अधिक फेलो को प्रवेश मिलेगा, स्टेप-डाउन और ट्रांजिशनल केयर सुविधाएं और अत्याधुनिक शोध केंद्र शामिल होंगे। एएचसी मेडिकल इकोसिस्टम का उद्देश्य सभी सामाजिक-आर्थिक वर्गों के लोगों को चिकित्सा सेवाएं प्रदान करना, डॉक्टरों की नई पीढ़ी को प्रशिक्षित करना और क्लिनिकल रिसर्च, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तथा बॉयोमेडिकल इंफॉर्मेटिक्स के क्षेत्र में उन्नति को बढ़ावा देना है।
यह भी पढ़ें : शादी के पवित्र बंधन में बंधे जीत और दिवा, गौतम अडाणी ने 10,000 करोड़ रुपये किए दान
क्या बोले गौतम अडाणी?
अडाणी ग्रुप ने इस पहल के लिए अमेरिका की मेयो क्लिनिक ग्लोबल कंसल्टिंग को रणनीतिक सलाहकार के रूप में चुना है। मेयो क्लिनिक इन अस्पतालों में संगठनात्मक उद्देश्यों, क्लिनिकल प्रक्रियाओं, डिजिटल और सूचना प्रौद्योगिकी तथा स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को बेहतर बनाने में मदद करेगा। इसे लेकर गौतम अडाणी ने कहा कि दो साल पहले मेरे 60वें जन्मदिन पर मेरे परिवार ने स्वास्थ्य, शिक्षा और कौशल विकास में सुधार के लिए 60000 करोड़ रुपये समर्पित करने का संकल्प लिया था। अडाणी हेल्थ सिटी इसी संकल्प का पहला बड़ा प्रोजेक्ट है, जो हर भारतीय को किफायती और विश्वस्तरीय चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने में मदद करेगा। मुझे विश्वास है कि हमारी साझेदारी मेयो क्लिनिक के साथ भारत में जटिल बीमारियों के इलाज और मेडिकल इनोवेशन के क्षेत्र में नई ऊंचाइयां स्थापित करेंगी।
Proud to launch Adani Health City in partnership with Mayo Clinic, pioneering world-class medical research, affordable healthcare & education. Starting with two 1000-bed hospitals and medical colleges in Ahmedabad & Mumbai, we are on a mission to bring cutting-edge medical… pic.twitter.com/KQ6Xoql3FH
— Gautam Adani (@gautam_adani) February 10, 2025
यह भी पढ़ें : महाकुंभ में सेवा-कार्यों पर शंकराचार्य ने की गौतम अडाणी की तारीफ, जानें क्या कहा?
दुनिया भर में स्वास्थ्य सेवा पहुंचाता है मेयो क्लिनिक
मेयो क्लिनिक अपनी विशेषज्ञता दुनिया भर में स्वतंत्र स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं तक पहुंचाता है, चाहे वे कहीं भी स्थित हों। मेयो क्लिनिक कार्यक्रम एक विशेष रूप से तैयार की गई कार्यप्रणाली प्रदान करता है, जो ग्राहकों को सही विशेषज्ञों से सही उत्तर प्राप्त करने में मदद करता है, ताकि वे अपने लक्ष्यों को सफलतापूर्वक प्राप्त कर सकें।