8th pay commission: 1 करोड़ से ज्यादा सरकारी कर्मचारियों की बेसिक सैलरी में बढ़ोतरी को लेकर चर्चाएं हो रही हैं। कई जगह दावा किया गया कि आने वाले नए साल पर कर्मचारियों को खुशखबरी मिल सकती है। लेकिन 8वें वेतन आयोग पर अभी ताजा अपडेट सामने आया है, जिसमें इसको लागू करने को लेकर सभी कन्फ्यूजन क्लियर कर दिए गए हैं। जानकारी के मुताबिक, सरकार ने फिलहाल इसे लागू करने को लेकर साफ इंकार कर दिया है।
8वें वेतन आयोग का कितना इंतजार?
केंद्र सरकार के सराकारी कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी की खबरों पर अभी विराम लगा दिया है। क्योंकि सरकार ने 8वें वेतन आयोग पर अपना रुख साफ करते हुए कहा कि 8वां वेतन आयोग बनाने के किसी प्रस्ताव पर भी अभी चर्चा नहीं की जा रही है। आपको बता दें कि अभी तक खबरें थी कि कर्मचारियों सरकार 2025-26 के बजट में नए वेतन आयोग की को लेकर कोई बड़ा ऐलान कर सकती है।
ये भी पढ़ें: 8th Pay Commission: 1 करोड़ से ज्यादा कर्मचारियों को मिलेगी गुडन्यूज! इतनी बढ़ जाएगी बेसिक सैलरी
सरकार का क्या था जवाब?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राज्यसभा सांसद जावेद अली खान और रामजी लाल सुमन ने वेतन में बढ़ोतरी को लेकर सरकार से सवाल किया। उन्होंने कहा कि क्या सरकार 2025-26 के बजट में नए वेतन आयोग का ऐलान कर सकती है? जिसका जवाब वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने दिया। उन्होंने कहा कि अभी 8वें केंद्रीय वेतन आयोग के गठन के प्रस्ताव पर विचार नहीं किया जा रहा है।
2014 में था पिछला वेतन आयोग
आपको बता दें कि आमतौर पर वेतन आयोग 10 साल पर बनाया जाता है। पिछला वेतन आयोग 10 साल पहले 2014 में बनाया गया था। जिससे अंदाजा लगाया जा रहा था कि इस बार इसपर कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है। नए वेतन आयोग के गठन से केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के वेतन में बदलाव किया जाता है। वेतन में आमतौर पर महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) में बढ़ोतरी की जाती है।
कई जगह पर 34000 रुपये तक की बढ़ोतरी की रिपोर्ट सामने आ रही थीं, लेकिन सरकार के इस अपडेट के बाद करोड़ों कर्मचारियों का इंतजार और बढ़ गया है।
ये भी पढ़ें: पैसा बचाने वाली Modi सरकार की ये स्कीम हुई हिट, क्या आपने किया है आवेदन?