---विज्ञापन---

बिजनेस

इन 5 स्कीम्स में मिलता है बिना रिस्क जबरदस्त मुनाफा, लेकिन मौका सिर्फ 31 मार्च तक

Risk-Free Investment Schemes: अगर आप बिना किसी रिस्क के अपना पैसा तेजी से बढ़ाना चाहते हैं, तो ये 5 स्कीम्स आपके लिए सुनहरा मौका हैं। लेकिन ध्यान रहे, यह मौका हमेशा के लिए नहीं है। 31 मार्च के बाद आप इस फायदे से चूक सकते हैं। जल्दी करें, वरना बाद में सिर्फ पछतावा रहेगा।

Author Edited By : Ashutosh Ojha Updated: Mar 10, 2025 12:12
investment
investment

Risk-Free Investment Schemes: अगर आप अपनी मेहनत की कमाई को सुरक्षित रखना चाहते हैं और बिना किसी जोखिम के जबरदस्त मुनाफा कमाना चाहते हैं, तो आपके पास सुनहरा मौका है। 31 मार्च 2025 तक कुछ खास स्कीमों में निवेश करके आप अपने भविष्य को सुरक्षित बना सकते हैं। ये स्कीमें न सिर्फ आपको अच्छा ब्याज देंगी, बल्कि आपकी बचत को भी तेजी से बढ़ाएंगी। खासतौर पर सीनियर सिटीजंस और महिलाओं के लिए ये योजनाएं बेहद फायदेमंद हैं। अगर आप चाहते हैं कि आपका पैसा सिर्फ बैंक में पड़ा न रहे, बल्कि उस पर शानदार रिटर्न मिले, तो इन योजनाओं का लाभ जरूर उठाएं।

SBI Amrit Vrishti

---विज्ञापन---

SBI अमृत वृष्टि

SBI अमृत वृष्टि एक खास फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) स्कीम है, जिसमें आप 444 दिनों के लिए निवेश कर सकते हैं। यह योजना 31 मार्च 2025 तक उपलब्ध है। इसमें आम लोगों को 7.25% और सीनियर सिटीजंस को 7.75% की ब्याज दर मिल रही है, जो सामान्य FD से ज्यादा है। इस स्कीम में निवेश करने से आपका पैसा सुरक्षित रहता है और तय समय बाद आपको अच्छा रिटर्न मिलता है। अगर आप बिना जोखिम के अपने पैसे पर अच्छा ब्याज कमाना चाहते हैं, तो यह योजना एक अच्छा ऑप्शन हो सकती है।

SBI Amrit Kalash

---विज्ञापन---

SBI अमृत कलश

SBI अमृत कलश एक खास फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) स्कीम है, जिसमें आप 400 दिनों के लिए निवेश कर सकते हैं। इस योजना में निवेश करने का आखिरी मौका 31 मार्च 2025 तक है। इसमें आम नागरिकों को 7.10% और वरिष्ठ नागरिकों को 7.60% की ब्याज दर मिल रही है। यह एक सुरक्षित निवेश ऑप्शन है, जिसमें बिना किसी जोखिम के आपका पैसा बढ़ता है। अगर आप एक निश्चित समय के बाद अच्छा रिटर्न चाहते हैं, तो यह स्कीम आपके लिए फायदेमंद हो सकती है।

Mahila Samman Savings Certificate

महिला सम्‍मान बचत प्रमाण पत्र

महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र एक खास बचत योजना है, जिसे सरकार ने महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने और उन्हें बचत के लिए प्रोत्साहित करने के लिए शुरू किया है। यह एक फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम है, जिसकी अवधि 2 साल की होती है। इसमें निवेश करने पर 7.50% की आकर्षक ब्याज दर मिलती है, जो आमतौर पर अन्य FD स्कीमों की तुलना में अधिक होती है। इस योजना में महिलाओं को सुरक्षित और निश्चित रिटर्न मिलता है। अगर कोई महिला या अभिभावक अपनी बेटी के नाम से निवेश करना चाहते हैं, तो यह एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। इस स्कीम में निवेश करने का मौका फिलहाल 31 मार्च 2025 तक उपलब्ध है।

IDBI Bank – Utsav Callable FD

IDBI बैंक- उत्सव कॉलेबल FD

IDBI बैंक की उत्सव कॉलेबल FD एक खास फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम है, जिसमें निवेश करने का आखिरी मौका 31 मार्च 2025 तक है। इस स्कीम में आप 300 दिनों से लेकर 700 दिनों तक की FD करा सकते हैं, जिस पर अलग-अलग ब्याज दरें मिल रही हैं।

ब्याज दरें इस तरह हैं

300 दिन की FD – आम नागरिकों को 7.05%, सीनियर सिटीजंस को 7.55%, सुपर सीनियर सिटीजंस को 7.55%
375 दिन की FD – 7.25%, 7.75%, 7.90%
444 दिन की FD – 7.35%, 7.85%, 8.00%
555 दिन की FD – 7.40%, 7.90%, 8.05%
700 दिन की FD – 7.20%, 7.70%, 7.85%

इस स्कीम के फायदे

अपनी जरूरत के हिसाब से अलग-अलग समय की FD चुन सकते हैं।
अच्छा ब्याज रेट मिल रहा है, जिससे रिटर्न बेहतर होगा।
वरिष्ठ नागरिकों और सुपर सीनियर सिटीजंस को ज्यादा ब्याज मिल रहा है।

Indian Bank

इंडियन बैंक स्‍पेशल FD

इंडियन बैंक की IND सुप्रीम 300 डेज और IND सुपर 400 डेज एफडी स्कीमें उन लोगों के लिए बेहतरीन ऑप्शन हैं, जो सुरक्षित निवेश करना चाहते हैं। इन दोनों योजनाओं में निवेश करने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2025 है। IND सुप्रीम 300 डेज स्कीम में आम नागरिकों को 7.05%, वरिष्ठ नागरिकों को 7.55% और सुपर सीनियर सिटीजन को 7.80% ब्याज दिया जा रहा है। वहीं IND सुपर 400 डेज स्कीम में आम नागरिकों को 7.30%, सीनियर सिटीजंस को 7.80% और सुपर सीनियर सिटीजन को 8.05% ब्याज मिल रहा है। यह स्कीमें उन लोगों के लिए फायदेमंद हो सकती हैं, जो निश्चित अवधि के लिए अच्छा ब्याज दर चाहते हैं और बिना किसी जोखिम के अपनी बचत को बढ़ाना चाहते हैं।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Ojha

First published on: Mar 10, 2025 12:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें