आप अपनी कार को रोजाना ना चलाकर कभी-कभी इस्तेमाल करते हैं या फिर यूं कहें कि 2-3 महीने में एक बार कार चला लेते हैं तो यह आपकी गाड़ी के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। लंबे समय तक खड़ी के इंजन से लेकर अन्य पार्ट्स में खराब आनी लगती है और बार में तगड़ी चपत लग सकती है। और धीरे-धीरे गाड़ी में खराबी आने लगती है। ऐसे में यहां हम आपको बता रहे हैं कि आप अपनी गाड़ी की देखभाल कैसे करें…
बीच-बीच में इंजन करें स्टार्ट
अगर आपकी कार लंबे समय तक खड़ी है तो आप बीच-बीच में कार को स्टार्ट करके देखें। इतना ही नहीं कार को आस-पास चलाकर भी देखें, ताकि गाड़ी के पार्ट्स में कोई दिक्कत न हो सके। आपको कार करीब 10-15 मिनट तक चलाकर देखें। गाड़ी चलाते समय ब्रेक, स्टेयरिंग, हैंड ब्रेक भी चेक करें अगर कोई गड़बड़ लगे तो उसे नोट कर लें।
रेगुलर सफाई जरूरी
अगर आपकी कार लम्बे समय से खड़ी है उसकी सफाई बेहद जरूरी है। कार की सफाई के लिए आप एक पोर्टेबल वेक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे कार की सीट, सीट के नीचे की सफाई और मैट को साफ़ कर सकते हैं। ऐसा करने से कार साफ़ रहेगी और नई जैसी रहेगी। इसके अलावा कार के बोनट को ओपन करके भी इंजन और आस-पास की सफाई भी करें ताकि धूल-मिट्टी आसानी से निकल जाए।
कार को कवर करें
लंबे समय तक खड़ी गाड़ी को हमेशा कवर करके रखें, ऐसा करने से कार धूप से बची रहेगी। क्योंकि धूप में गाड़ी के पेंट को काफी नुकसान पहुंच सकता है। इस बात का ध्यान रखें कि अगर अपने अगर कार को कवर किया है और अगर बारिश आ जाए तो कवर हटा दें और बारिश रुकने के बाद कार की अच्छे से सफाई कर लें ऐसा करने से कार पर जंग नहीं लगेगी।
टायर्स में हवा करें चेक
कार के सभी टायर्स में हवा चेक करें। अगर किसी टायर में खराबी आये तो रिपेयर शॉप जा सकते हैं। याद रखें अगर टायर्स में हवा कम होगी तो न सिर्फ टायर्स को नुकसान होगा बल्कि इंजन पर भी बुरा असर पड़ता है, ऐसे में इंजन को भी ज्यादा जोर लगाना पड़ता है जिसकी वजह से फ्यूल की खपत बढ़ जाती है।
पेस्ट कंट्रोल
जो गाड़ियां लम्बे समय तक खड़ी रहती हैं उनमें अक्सर चूहे, छछूंदर, गिलहरी, कोकोरेच, छिपकली आदि अपना घर बना लेते हैं, और कार को काफी नुकसान भी पहुंचा सकते हैं। ऐसे में पेस्ट कंट्रोल करवा लेने बेहतर रहता है। या फिर पिपरमेंट ऑइल वाले रोडेंट्स स्प्रे इस्तेमाल भी किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: Bajaj का सस्ता इलेक्ट्रिक चेतक जल्द होगा लॉन्च! डिजाइन से लेकर कीमत में Ola को देगा टक्कर