Yezdi Roadster VS Zontes 350R: इंडियन मार्केट में इन दिनों रेट्रो और रेसर लुक बाइक लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इन मोटरसाइकिलों की कीमत सामान्य बाइक से थोड़ी अधिक होती है। आइए आपको इस सेगमेंट में 300 सीसी इंजन पावर की दो बाइक Yezdi Roadster और Zontes 350R के फीचर्स और कीमत के बारे में बताते हैं।
Yezdi में डुअल-चैनल ABS
Yezdi में सेफ्टी के लिए डुअल-चैनल ABS मिलता है। जिससे राइडर को इसे चलाते हुए बाइक पर फुल कंट्रोल महसूस होता है। हादसे के समय यह चालक को संभलने का अतिरिक्त समय प्रदान करता है। यह हादसे सब बचाव में मददगार है।
Yezdi Roadster 29 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट
Yezdi Roadster 29 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह बाइक 28.53 kmpl की माइलेज देती है। इसमें ट्यूबलेस टायर, अट्रैक्टिव Crimson Dual Tone colour scheme मिलती है। डॉर्क रेंज में Smoke Grey कलर की कीमत 2,01,142 लाख एक्स शोरूम है। वहीं, Steel Blue और Hunter Green 2,05,142 लाख एक्स शोरूम में मिलता है।
रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर
Yezdi Roadster में रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर, गियर पोजिशन इंडिकेटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स मिलते है। रोडस्टर डार्क सीरीज़ में बार-एंड मिरर और शॉर्ट फ्लाईस्क्रीन के साथ एक ब्लैक आउट थीम है, जबकि क्रोम रेंज को पावरट्रेन और एग्जॉस्ट पर मेटल फिनिश के साथ दिया गया है।
सेफ्टी के लिए दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक
बाइक में लंबी विंडस्क्रीन, 135mm का व्हील बेस और टेलीस्कोपिक फोर्क मिलते हैं। आरामदाय सफर के लिए इसमें ट्विन रियर शॉक एब्जॉर्बर। इसमें ऑफ-रोड और रेन मोड मिलता है। बाइक में पावरफुल 334 cc का इंजन दिया है।यह धाकड़ इंजन 7,300 RPM और 28 bhp की पावर देती है। सेफ्टी के लिए इसके दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।
Zontes में आते हैं धाकड़ चार ट्रिम
बाइक में धाकड़ 348 cc का इंजन है। Zontes 350R में टीएफटी फुल-कलर ओर LCD स्क्रीन, सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है। यह बाइक 38 bhp का पावर देती है। यह 9,500 rpm और 32 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है।जोंटेस की बाइक 350R बाजार में 3,25,000 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती हैं।
मिलता है फास्ट-चार्जिंग यूएसबी पोर्ट
बाइक का टॉप मॉडल 350T की कीमत 3,47,000 लाख रुपये एक्स शोरूम है। इसके अलावा GK350 और 350T मॉडल भी बाजार में उपलब्ध हैं। इसमें टीएफटी फुल-कलर LCD स्क्रीन, कीलेस कंट्रोल, चार राइड मोड, LED लाइटिंग सिस्टम दिया गया है। इसमें डुअल फास्ट-चार्जिंग यूएसबी पोर्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और डुअल-चैनल एबीएस मिलता है।