---विज्ञापन---

ऑटो

1.10 रुपये सस्ती हो गई यामाहा की ये दो बाइक्स, जानें नई कीमत

यामाहा इंडिया ने अपनी प्रीमियम बाइक्स R3 और MT-03 की कीमतों में भारी कटौती की घोषणा की है। यामाहा R3 ने अपने 10 साल पूरे कर लिए हैं...

Author Edited By : Bani Kalra Updated: Feb 1, 2025 00:43

Yamaha Price Cut In India: टू-व्हीलर निर्माता कंपनी यामाहा इंडिया ने अपनी प्रीमियम बाइक्स R3 और MT-03 की कीमतों में भारी कटौती की घोषणा की है। कंपनी ने इन दोनों बाइक्स की बिक्री को बूस्ट करने के साथ ग्राहकों को लुभाने की भी कोशिश की है। ये दोनों ही बेहतरीन बाइक्स हैं। जितनी कीमत कम हुई उतने में आप एक स्कूटर या एंट्री लेवल बाइक खरीद सकते हैं। आइये जानते हैं…

1.10 लाख रुपये हुए कम

यामाहा ने R3 और MT-03 बाइक्स की कीमत में 1.10 लाख रुपये तक की कमी की है। नई कीमतें 1 फरवरी 2025 से लागू होगी। कंपनी को उम्मीद है कि इन दोनों बाइक्स कीमत में कट करने के बाद बिक्री में इजाफा होगा। साथ ही इस सेगमेंट को मजबूती भी मिलेगी।  आपको बता दें कि दुनियाभर में R3 के 10 साल पूरे होने का जश्न मना रही है। जो लोग इन दोनों बाइक्स की कीमतों से ज्यादा परेशान थे वो अब शायद हैप्पी होंगे।

---विज्ञापन---

नई कीमतें

अब यामाहा R3 की नई एक्स शोरूम कीमत 3,59,900 रुपये है। इस बाइक में आइकन ब्लू और यामाहा ब्लैक जैसे दो कलर ऑप्शन मिलते हैं। वहीं, यामाहा MT-03 की नई एक्स शोरूम कीमत 3,49,900 रुपये हो गई है। यह नेकेड बाइक मिडनाइट स्यान और मिडनाइट ब्लैक कलर ऑप्शन में है। कीमतें कम होने के बाद इनकी बिक्री में इजाफा होने की उम्मीद जताई जा रही है। कंपनी का मानना है कि यह कदम भारत में प्रीमियम मोटरसाइकल सेगमेंट में उसकी पकड़ को मजबूत करेगा।

---विज्ञापन---

इंजन और पावर 

 यामाहा R3 ने अपने 10 साला पूरे कर लिए हैं और यह बाइक दुनिया भर में पॉपुलर है। इन दोनों बाइक्स में  321cc का इंजन दिया है। ये दोनों ही बाइक्स फ़ास्ट और स्मूथ हैं। सिटी ड्राइव से लेकर हाईवे पर ये जमकर चलती हैं। YZR-M1 से इंस्पायर्ड एयरोडायनैमिक डिजाइन से लैस है जबकि MT-03 एक हाइपर-नेकेड स्ट्रीटफाइटर बाइक है।

यह भी पढ़ें: 33km का माइलेज देने वाली Maruti की ये कार कल से हो जाएगी इतनी महंगी, जानें नई कीमत

First published on: Jan 31, 2025 06:30 AM

संबंधित खबरें