---विज्ञापन---

Xiaomi SU7 EV: महज 27 मिनट में 50,000 कारें बुक, सिंगल चार्ज में चलेगी 700km

Xiaomi SU7 EV को जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। महज 27 मिनट के भीतर ही इसे 50 हजार से ज्यादा की बुकिंग्स मिल चुकी है। इतना ही नहीं लॉन्च होते ही सिर्फ 4 मिनट में 10 हजार बुकिंग्स का रिकॉर्ड भी इसी कार ने बनाया।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Mar 31, 2024 15:29
Share :
Xiaomi SU7 EV
Xiaomi SU7 EV

Xiaomi SU7 EV Bookings: हाल ही में शाओमी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक सेडान कार ‘SU7’ को चाइना में लॉन्च किया। जिसकी कीमत  215,900 yuan (करीब 24.92 लाख) रखी गई है। इस कार को कुछ 3 वेरिएंट में उतारा गया है। चाइना समेत यह कार कुल 29 देशों में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसकी डिलीवरी अप्रैल से शुरू होगी।

फिलहाल भारत में यह कार बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं है। दुनियाभर में इस कार को काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। अब तक 50 हजार से ज्यादा की बुकिंग्स मिल चुकी है। Xiaomi SU7 का डिजाइन बेहद प्रीमियम है। यह दिखने में काफी आकर्षित है।

---विज्ञापन---

27 मिनट में 50,000 बुकिंग्स क्रॉस

रिपोर्ट्स के मुताबिक Xiaomi SU7 EV को जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। महज 27 मिनट के भीतर ही इसे 50 हजार से ज्यादा की बुकिंग्स मिल चुकी है। इतना ही नहीं लॉन्च होते ही सिर्फ 4 मिनट में 10 हजार बुकिंग्स का रिकॉर्ड भी इसी कार ने बनाया। Xiaomi SU7 की कीमत Tesla Model 3 भी कम है और इसकी रेंज भी ज्यादा है, इसके अलावा इसका मुकाबला BYD से भी होगा।

Xiaomi SU7 ev

Xiaomi SU7 ev

जबरदस्त मिलेगी रेंज

Xiaomi SU7 दो बैटरी पैक के साथ आई है। इसमें 73.6kWh और 101kWh का बैटरी पैक मिलेगा। यह कार फुल चार्ज में क्रमशः  700 किलोमीटर  और 810 किलोमीटर की रेंज ऑफर करेगी। वैसे कंपनी आने वाले समय में 150kWh बैटरी पैक के साथ भी करने की योजना बना रही है जोकि सिंगल चार्ज में 1200 किलोमीटर की रेंज ऑफर करेगी।

---विज्ञापन---

यह इलेक्ट्रिक कार अल्ट्रा फ़ास्ट चार्जिंग के साथ मिलेगी। Xiaomi का दावा है कि महज 15 मिनट के चार्ज पर 350km की रेंज ऑफर करेगी। 5.28 सेकंड्स में यह 0-100 kmph की रफ़्तार पकड़ लेगी। Xiaomi SU7 डिजाइन Tesla और Porsce से काफी मिलता-जुलता है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Mar 31, 2024 03:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें