---विज्ञापन---

Royal Enfield को टक्कर देगी Hero की नई धांसू मोटरसाइकिल, खराब रास्तों पर मक्खन जैसी चलेगी

Hero Next-gen Hero Xpulse: अगर आप बाइक से पूरा भारत घूमना पसंद करते हैं तो हीरो की तरफ से जल्दी ही एक ऐसी बाइक लॉन्च होने वाली है जो ऑन रोड के साथ ऑफ रोड पर भी अपना दम दिखा सकती है...

Edited By : Bani Kalra | Updated: Jul 13, 2024 11:22
Share :

Hero Next-gen Hero Xpulse: देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प के पास इस एंट्री लेवल बाइक्स से लेकर प्रीमियम सेगमेंट की बाइक्स मौजूद हैं। इसके अलावा कंपनी के पास ऑफ रोडिंग के लिए Xpulse नाम से एक जबरदस्त बाइक भी है। फिलहाल ये 200cc इंजन के साथ है।  लेकिन अब यह बाइक बड़े इंजन के साथ आने वाली है। Hero Xpulse का सीधा मुकाबला रॉयल एनफील्ड से होगा। आइये जानते हैं नये मॉडल में क्या कुछ नया और खास देखने को मिलेगा।

2024 Hero Xpulse में मिलेगा बड़ा इंजन

सोर्स के मुताबिक हीरो नई Xpulse को  अपडेट करके इसमें नया 210cc का 4V इंजन लगा सकती है। नया इंजन ऑन –रोड के साथ ऑफ रोडिंग में भी अपना दम दिखाएगा। यही इंजन Karizma में भी देखने को मिलता है। इस समय मौजूदा बाइक में 199.6 cc का इंजन लगा है। इस बाइक की टॉप स्पीड 135kmph है। यह बाइक 32.9 kmpl की माइलेज जनरेट करती है।

---विज्ञापन---

 मौजूदा Hero Xpulse 200 4V के फीचर्स

हीरो की मौजूदा Xpulse 200 4V  शानदार बाइक है। इसमें 825 mm सीट  हाईट है। इस बाइक को हर तरह के रास्तों पर आसानी से चलाया जा सकता है। इतना ही नहीं आप इस पूरी तरह से कण्ट्रोल भी कर सकते हैं। बेहतर ब्रेकिंग के लिए बाइक में डिस्क ब्रेक की सुविधा मिलती है साथ ही इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया है। इस बाइक के बेस मॉडल की ऑन रोड कीमत 1.72 लाख रुपये और टॉप मॉडल की ऑन रोड कीमत 1.80 लाख रुपये है। इसमें दो वेरिएंट और सात कलर ऑप्शन ऑफर करती है।  बाइक में एलईडी हेडलाइट और टेललाइट मिलती हैं। यह बाइक एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आती है।

---विज्ञापन---

संभावित फीचर्स

  • ब्लूटूथ कनेक्टिविटी
  • डिजिटल स्पीडो मीटर
  • 21 इंच के फ्रंट टायर
  • 18 इंच के रियर टायर
  • स्पोक व्हील्स
  • फ्रंट में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स
  • रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन
  • डबल डिस्क ब्रेक
  • बाइक में सिंगल पीस सीट मिलती है।
  • एंटी लॉक ब्रेकिंग (ABS)

रॉयल एनफील्ड हिमालयन से होगा मुकाबला

नई Xpulse 210 4V का सीधा मुकाबला रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 से होगा।  इसमें 451.65cc  का सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है 40 bhp की पावर और 40Nm का टॉर्क जनरेट करताहै। इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है। यह एक एडवेंचर टूरर बाइक है।  इसमें ईको और परफॉर्मेंस जैसे राइडिंग मोड्स भी दिए गए हैं।

इस बाइक का ग्राउंड क्लियरेंस 230mm का है। इस बाइक में 21 इंच के फ्रंट और 17 इंच के रियर टायर लगे हैं, जो कि वायर स्पोक रिम के साथहैं। इसमें 17लीटर का फ्यूल टैंक, डिस्क ब्रेक, डुअल चैनल एबीएस, कलर टीएफटी डिस्प्ले, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ऑल एलईडी लाइट्स जैसे फीचर्स मिलते हैं।

यह भी पढ़ें: बजाज की नई CNG बाइक खरीदने से पहले जान लें इसकी 5 बड़ी कमियां

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Jul 13, 2024 11:22 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें