---विज्ञापन---

पानी की बोतल से लग सकती है कार में आग! तुरंत हटा दें ये चीजें

Car Fire: आजकल पानी की बोतल से भी कारों में आग लगने की घटनाएं भारत में काफी तेजी से देखने को मिल रही हैं...इस रिपोर्ट में हम आपको बता रहे हैं कि कैसे आप अपनी कार को सेफ रख सकते हैं...

Edited By : Bani Kalra | Updated: Jun 12, 2024 22:05
Share :

Water Bottle Fire in Car: इन दिनों भारत में गर्मी तेज पड़ रही है। दोपहर के समय पारा काफी ज्यादा बढ़ जाता है। घर से बाहर निकलना तक मुश्किल हो गया है। आजकल गर्मी की वजह से कारों में आगा लगने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। वैसे तो कारों में आगे लगने के कई कारण हो सकते हैं लेकिन इस बार कुछ ऐसे भी कारण सामने आये हैं जो सच में हैरान कर देते हैं। इसलिए अगर आपके पास भी है कार और आपकी कार लम्बे समय तक खुले आसमान खड़ी रहती है तो इस रिपोर्ट को नज़र अंदाज न करें ….

देश के महानगरों में पार्किंग की समस्या लगातार बढ़ रही है। घर हो या मार्केट लोग अपनी कार को बाहर ही पार्क करने पर मजबूर हो जाते हैं और यहीं से शुरू होता है कार में आग लगने  का खतरा…

---विज्ञापन---

कार में आग लगने के असली कारण

---विज्ञापन---

इस भयंकर गर्मी में अगर  आप अपनी कार को खुले में पार्क करते हैं तो सावधान होने की जरूरत है।  अपनी कार में कोई भी  चीजें ज्वलनशील चीजे जैसे कि लाइटर बिलकुल भी न रखें। ये आग का कारण बन सकता है। जब कार बाहर दिनभर तेज धूप में  पार्क होती है और धूप सीधे केबिन में जाती है तो यह खतरनाक साबित हो सकता है।

अगर आपकी कार में प्लास्टिक की खाली बोतलें हैं और उन पर धूप सीधी पड़ रही है तो यह आग का कारण बन सकती है क्योंकि धूप प्लास्टिक पर टकरा कर उसे बर्न करने का काम करेगी जिससे प्लास्टिक की बोतल जल सकती है और कार में आग लग सकती है इसलिए कार में प्लास्टिक की बोतलें रखना आज ही बंद करें।


अगर कार में लाइटर रखते हैं तो आज ही इसे कार से निकाल दें क्योंकि रिपोर्ट में दावा किया है कि तेज धूप की वजह से लाइटर में आग लगने का खतरा बढ़ जाता है इसके अलावा अगर अगर डैश बोर्ड पर स्मार्टफोन रखते हैं और उस पर धूप सीधा पड़ती है तो यह भी आग का कारण बनता है।

इन बातों का रखें ध्यान

अपनी कार में थर्ड पार्टी या लोकल एक्सेसरीज़ लगाने से बचें।अक्सर देखने में आता है कि लोग सस्ते के चक्कर में नकली  सस्ती एक्सेसरीज को अपनी कार में अप्रशिक्षित मैकेनिक से फिट करवा लेते हैं।कई बार गलत वायरिंग से कार में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग जाती है। इसके अलावा सस्ती CNG किट भी कार में न लगाएं। अपनी कार की समय पर सर्विस कराएं और खराब पार्ट्स को समय रहते बदल दें। जहां तक संभव हो गर्मी में कार को किसी ठंडी जगह पर ही पार्क करे।

HISTORY

Written By

Bani Kalra

First published on: Jun 12, 2024 04:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें