Maruti 800 convertible viral video: शौक बड़ी चीज होती है, इसी शौक के चलते कार लवर्स अपनी कार को अलग-अलग तरह से मॉडिफाई करवाते हैं। आए दिन सोशल मीडिया पर मॉडिफाई गाड़ियों के वीडियो वायरल होते हैं। इन दिनों एक ओपन रूफ Maruti 800 का वीडियो वायरल हो रहा है।
नेटिजन्स को पसंद आई कार
Maruti 800 कन्वर्टिबल कार के वीडियो को लोग जमकर पसंद कर रहे हैं। नेटिजन्स इस कार को काफी पसंद कर रहे हैं। वीडियो को बार-बार चलाकर देख रहे हैं। वीडियो को एक-दूसरे से शेयर कर रहे हैं। वीडियो में एक कन्वर्टिबल मारुति 800 कार सड़क पर चलती दिखाई पड़ रही है।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
बड़ी संख्या में लोग इस वीडियो को देख रहे हैं। अभी तक इस वीडियो पर करीब 60 हजार से अधिक लाइक आ चुके हैं। यह वीडियो फरीदाबाद का बताया जा रहा है। वीडियो पर जमकर कमेंट आ रहे हैं। लोग इस कार के लुक्स की तारीफ कर रहे हैं।
लोग कर रहे यह कमेंट
एक ने कमेंट में लिखा..Badia car bana rakhi hai bhai ne 🎥. वहीं, एक अन्य ने कहा Adhi Emi bharne k baad ka haal 😂😂. कमेंट में कुछ लोग कार को खरीदना चाहते हैं। वह इसके मुंह मांगे दाम देने तक को तैयार हैं। Maruti 800 कन्वर्टिबल कार की वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है।
LPG मॉडल भी आता था
डिस्कंटीन्यू होने से पहले Maruti 800 धाकड़ पावरट्रेन और फीचर्स के साथ आती थी। कार में 796 cc का जानदार इंजन दिया जाता है। यह क्यूट कार सड़क पर 37.0 Bhp की पावर देती है। कार में केवल मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है। कार सड़क पर 14.0 से 16.1 kmpl तक की माइलेज देती है। यह कार पेट्रोल वर्जन में आती है। कुछ समय के लिए कंपनी ने इसका LPG मॉडल भी बाजार में ऑफर किया था। Maruti 800 शुरुआती कीमत 2.06 लाख रुपये एक्स शोरूम से लेकर 2.38 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर की जाती थी।