---विज्ञापन---

विंडशील्ड पर जलती लाइट बताएगी सेल्फ ड्राइव मोड पर है कार, Watch Video 

BMW vision next 100 details in hindi: कार में नेक्स्ट लेवल एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम है। इसका फ्रंट लुक बेहद स्टाइलिश बनाया गया है।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Dec 14, 2023 12:59
Share :
Watch Video Car Self Drive Feature, BMW Cars Accident Alert Feature BMW vision next 100 details in hindi
BMW vision next 100

BMW vision next 100 details in hindi: बाजार में कई फ्यूचरिस्टिक गाड़ियां तैयार की जा रही हैं। इनमें लग्जरी के साथ कई सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे। कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू ने इसी के मद्देनजर अपनी नई कार BMW vision next 100 कॉन्सेप्ट वर्जन तैयार किया है। यह प्रोडक्शन वर्जन नहीं है इसलिए यह बिक्री के लिए नहीं है। लेकिन कंपनी की भविष्य में मिलने वाली कारों की इसमें झलक दिखलाई गई है। हाल ही में इसका एक वीडियो इंस्टाग्राम पर जमकर वायरल हो रहा है।

नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर आप भी देखें वीडियो  

---विज्ञापन---

https://www.instagram.com/reel/CxSnLECO6DX/?igshid=MTc4MmM1YmI2Ng==

BMW की बैजिंग वाला बटन दबाना है

वायरल वीडियो में कारकी लुक बेहद शानदार है। कार का एक्सटीरियर और इंटीरियर दोनों लुक्स में इसे न्यू जनरेशन कार बनता है। कार में सेल्फ ड्राइविंग मोड़ है। वीडियो के अनुसार जिसे स्टार्ट करने के लिए आपको स्टीयरिंग के बीच में दिए बटन को पुश करना होगा। वीडियो में दिख रहा है कि जब BMW के बैजिंग वाले इस बटन को दबाते हैं तो स्टीयरिंग सीट के डैशबोर्ड में बनी जगह पर अंदर चला जाता है। वहीं, स्टीयरिंग अंदर जाने के तुरंत बाद विंडशील्ड पर पर्पल रंग की लाइट जल जाती है। यह लाइट सड़क पर पैदलयात्रियों के लिए यह इंडीकेशन है कि कार अब सेल्फ ड्राइविंग मोड पर है।

---विज्ञापन---

अलर्ट के दौरान डैशबोर्ड पर जलती हैं लाइट 

कार के इंटीरियर को बेहद हाई क्लास लुक दिया गया है, जिससे यह एलीट लुक देती है। कार में सेफ्टी का बेहद नेक्स्ट लेवल एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम मिलता है। यह सिस्टम ऐसी चीजों को भापकर अलर्ट जारी करता है जिसे हम कार चलाते हुए देख नहीं पाते। यह सिस्टम सेंसर से चलता है। कार के आसपास किसी चीज के इतने करीब आने की उससे सड़क हादसे का खतरा हो ये अलर्ट देता है। खास बात यह है कि अलर्ट के दौरान कार के डैशबोर्ड पर लाइट ब्लिंक करती हैं। डैशबोर्ड पर डायमंड कट के डिजाइन बने हुए हैं, जो लाइट के चलते पर बेहद अट्रैक्टिव लुक देते हैं।

HISTORY

Written By

Amit Kasana

First published on: Dec 14, 2023 12:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें