Volvo XC90 vs Mercedes-Benz GLE: हाल ही में वोल्वो XC90 फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च हुई है। इस बार इसमें कई बड़े बदलाव देखने को मिलते हैं। साथ ही इमें नया इंजन देखने को मिलता है। यह कार मर्सिडीज-बेंज GLE को कड़ी टक्कर दे रही है। अगर आप भी इन दोनों गाड़ियों को खरीदने में रूचि रखते हैं तो यहां हम आपको बता रहे हैं कि इनमें से कौन सी एसयूवी ज्यादा बेहतर है।
डिजाइन और फील
नई Volvo XC90 में डायगोनल स्लैट वाली नई ग्रिल देखने को मिलती है, साथ ही LED DRL के साथ थोर हैमर हेडलाइट, नया फ्रंट बंपर, अलॉय व्हील्स के साथ नए LED टेललैम्प्स देखने को मिलते हैं। वहीं मर्सिडीज-बेंज GLE में मस्कुलर बोनट, क्रोम के साथ बोल्ड फ्रंट ग्रिल, स्वेप्टबैक ऑटो डिमिंग के साथ LED हेडलैंप, सिल्वर स्किड प्लेट, रैप-अराउंड LED टेललैंप और स्पॉइलर जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं। साइज के मामले में XC90 की तुलना में GLE की लंबाई, चौड़ाई, ऊंचाई और ग्राउंड क्लियरेंस ज्यादा है।
फीचर्स और स्पेस
इंटीरियर की बात करें तो XC90 में OTA अपडेट के साथ पहले से बड़ी 11.2-इंच की इंफोटेनमेंट डिस्प्ले देखने को मिलती है। इसके अलावा इसमें फ्रीक्वेंसी सेलेक्टिव डंपिंग टेक्नोलॉजी के साथ साउंड इन्सुलेशन, हवादार नप्पा लेदर अपहोल्स्ट्री, हेड-अप डिस्प्ले, एयर प्यूरीफायर, वाइड सनरूफ और वायरलेस चार्जर जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं। जबकि GLE में 11.9-इंच का MBUX टचस्क्रीन और 12.3-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया है। इसके अलावा इसमें वायरलेस फोन चार्जिंग पैड, 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, एयरप्यूरी फायर, कूल्ड सीट्स और लेदर अपहोल्स्ट्री जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं।
इंजन और पावर
Volvo XC90 फेसलिफ्ट में 48V माइल्ड हाइब्रिड 2.0 लीटर का 4-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 250bhp की पावर और 360Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन और 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। जबकि GLE में 2 लीटर का 4 सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 269 bhp की पावर और 550 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 48V माइल्ड-हाइब्रिड इंटीग्रेटेड स्टार्टर-जनरेटर दिया गया है, जो पीक आउटपुट में अतिरिक्त 20hp और 200Nm टॉर्क पैदा करता है। कार की टॉप स्पीड 230 kmph है।
सेफ्टी फीचर्स
Volvo XC90 में ब्लाइंड स्पॉट इंफॉर्मेशन सिस्टम (BLIS) दिया है, जो लेन बदलते समय एक्टिव हो जाता है और जरूरी सपोर्ट प्रदान करता है। इसमें एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ड्यूल-स्टेज एयरबैग और 360-डिग्री कैमरा जिसे फीचर्स मिलते हैं। वहीं Mercedes-Benz GLE में 9 एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, ट्रैक्शन कंट्रोल, पार्क असिस्ट और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग और ADAS की सुविधा मिलती है।
कीमत और नतीजा
नई Volvo XC90 की 1.03 करोड़ रुपये है, जबकि GLE की 99 लाख से 1.17 करोड़ रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) के बीच है। कीमत में करीब 4 लाख का अंतर है। दोनों ही गाड़ियां बेहतर हैं और कई जबरदस्त फीचर्स के साथ आती हैं। लेकिन Mercedes-Benz GLE एक वैल्यू फॉर मनी मॉडल है, वहीं अगर पास बजट का कोई इशू नहीं है तो यहां नई Volvo XC90 क्लियर विनर है…
यह भी पढ़ें: नई Jeep Compass जल्द होगी लॉन्च, तस्वीरों में डिजाइन का हुआ खुलासा