Volvo XC40 Recharge: वॉल्वो एक्ससी 40 रिचार्ज कार की बात करे तो इसकी फीचर्स और शानदार लुक की वजह से काफी चर्चा में है, लक्जरी कारों को बनाने वाली कंपनी वॉल्वो कार इंडिया इलेक्ट्रिक वाहन एक्ससी 40 रिचार्ज को ग्राहकों की काफी अच्छा रिस्पोंस मिला है। खबरों की मानें तो सिर्फ दो घंटे में ही 150 कारें ग्राहकों ने खरीद ली। इस कार की डिलीवरी अक्टूबर महीने से शुरु की जाएगी। कंपनी की वेबसाइट की बात करें तो 2 घटें के समय में 2022 के लिए सभी कारें बुक हो गई है।
और पढ़िए – सिर्फ 18330 रुपये में पुरानी एक्टिवा को बनाएं इलेक्ट्रिक एक्टिवा और बचाएं पेट्रोल का खर्चा
यहां तक कि कंपनी के एक बयान जारी किया और कहा कि भारत के लक्ज़री कार सेगमेंट के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि 2 घंटे के इतने कम समय में ताबड़तोड़ बुकिंग हुई है। एक्ससी 40 रिचार्ज की बुकिंग केवल ऑनलाइन माध्यम से सीधे तौर पर वॉल्वो कार्स की आधिकारिक वेबसाइट पर की जा सकती है।
कंपनी ने अब एक scheme को निकाला है, जिसके अंदर 3 साल के लिए कार के सभी हिस्सों पर वारंटी, 3 साल का वॉल्वो सर्विस पैकेज, 3 साल का आरएसए, 8 साल के लिए बैटरी की वारंटी, डिजिटल सेवाओं के लिए 4 साल का सब्सक्रिप्शन, तथा 11 KW का वॉल बॉक्स चार्जर भी दिया गया है।
Volvo XC40 Recharge: Battery
Volvo XC40 Recharge के अंदर दो मोटर मिलते है। यह एसयूवी 408बीएचपी का पावर और अधिकतम गति पर 660एनएम का टॉर्क जेनरेट करती है। इलेक्ट्रिक मोटर 78 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के द्वारा संचालित होते हैं, और सिंगल चार्ज में लगभग 418 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है।और यह कार सिर्फ 4.9 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड पकड़ती है।
Volvo XC40 Recharge: Price
Volvo Car India ने भारतीय बाजार में अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी Volvo XC40 Recharge की एक्स-शोरूम कीमत 55.9 लाख रुपये रखी गई है, जो कि एक्स शोरुम प्राइज है। वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज को पूरी तरह से भारत में ही तैयार किया गया है। यानी कि भारत में तैयार होने वाली पहली कोई विदेशी इलेक्ट्रिक कार है।
और पढ़िए – सिर्फ 30 दिनों में महिंद्रा ऑटो ने की 27854 SUV और पैसेंजर गाड़ियों की 56158 सेल, जानें
वोल्वो कार इंडिया की प्रबंध निदेशक ज्योति मल्होत्रा ने इसके लॉन्च पर मंगलवार को कहा, ”एक्ससी40 रिचार्ज’ को बेंगलुरु कारखाने (वोल्वो के) में असेंबल किया है. इससे भारत और यहां के उपभोक्ताओं के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का पता चलता है.”
और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें