---विज्ञापन---

ऑटो

Volvo XC90 Facelift आज भारत में होगी लॉन्च, कीमत हुई लीक

Volvo XC90 Facelift भारत में आज लॉन्च होने जा रही है। इसकी कीमत 1 करोड़ रुपये से ऊपर जा सकती है। सेफ्टी के लिहाज से यह मॉडल काफी जबरदस्त होने वाला है।

Author Edited By : Bani Kalra Updated: Mar 4, 2025 14:45

Volvo XC90 Facelift: वोल्वो भारत में अपनी नई XC90 फेसलिफ्ट को आज (4 मार्च 2025) लॉन्च करने जा रही है। नए मॉडल में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। कंपनी की ओर से इस एसयूवी को पिछले साल सितंबर महीने में ही ग्‍लोबल स्‍तर पर पेश किया जा चुका है। अब यह जिसके बाद अब इस एसयूवी के फेसिलफ्ट मॉडल को भारत में लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। सेफ्टी के लिहाज से यह मॉडल काफी जबरदस्त होने वाला है। वैसे भी वोल्वो की कारें टेक्नोलॉजी और सेफ्टी के लिहाज से काफी बेहतर होती हैं।

Volvo XC90 Facelift: क्या होगा खास

नई XC90 फेसलिफ्ट की अनुमानित एक्स-शोरूम कीमत 1.05 करोड़ रुपये तक सकती है। XC90 फेसलिफ्ट में थोड़े बहुत बदलाव कर सकती है। इसमें नया बम्पर, स्लिम LED हेडलाइट्स, टेल लाइट्स, और नए अलॉय व्हील्स शामिल हैं। इंटीरियर की बात करें तो इसमें 11.2 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12.3 इंच का ड्राइवर डिस्प्ले और पैनोरमिक सनरूफ जैसी फीचर्स शामिल है। Volvo XC90 Facelift में वही माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन देखने के लिए मिल सकता है।

---विज्ञापन---

इंज और पावर

पावर के लिए Volvo XC90 एसयूवी में दो लीटर टर्बोचार्ज इंजन दिया जाएगा। जिसके साथ 48V माइल्‍ड हाइब्रिड या प्‍लग-इन हाइब्रिड तकनीक मिल सकती है। माइल्‍ड हाइब्रिड इंजन के साथ इसे 250PS की पावर और 360 Nm का टॉर्क मिल सकता है। वहीं प्‍लग-इन तकनीक के साथ एसयूवी को 455PS  की पावर और 709Nm का टॉर्क मिलेगा।

इसके साथ एसयूवी में 8 स्‍पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन को दिया जाएगा और इसमें ऑल व्‍हील ड्राइव को भी ऑफर किया जाएगा। लॉन्च के बाद इस SUV का सीधा मुकाबला Mercedes Benz GLE, BMW X5, Audi Q7 और Lexus RX जैसी एसयूवी के साथ होगा।

---विज्ञापन---

2025 Kia EV6 भी होगी इसी महीने लॉन्च

Kia India भी इसी महीने अपनी EV6 का फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च करने जा रही है। इस नए मॉडल में भी कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इसमें नई LED हेडलाइट्स और अलॉय व्हील्स  को शामिल किया जायेगा।

इसके साथ ही इसके इंटीरियर में दो-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और अपडेटेड सेंटर कंसोल दिया गया है। 2025 EV6 में 84 kWh बैटरी पैक दिया गया है, जो 650 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज ऑफर कर सकती है। इस कार की अनुमानित कीमत 63 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरु हो सकती है।

यह भी पढ़ें: SUV vs Sedan: 10 लाख के बजट में SUV या सेडान कार? कौन सी कार बेस्ट? जानें

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Mar 04, 2025 11:42 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें