---विज्ञापन---

ऑटो

VLF Mobster 135 vs TVS Ntorq 125: राइडर्स के लिए कौन बेहतर? देखें कीमत, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स कंपैरिजन

भारतीय स्कूटर मार्केट में VLF Mobster 135 और TVS Ntorq 125 दो बड़े ऑप्श हैं. जानिए इन दोनों स्कूटर्स की कीमत, इंजन, माइलेज, फीचर्स और डिजाइन में क्या फर्क है और आपके लिए कौन सा बेहतर रहेगा.

Author Written By: Mikita Acharya Author Published By : Mikita Acharya Updated: Sep 28, 2025 09:36
VLF Mobster 135 vs TVS Ntorq 125
राइडर्स के लिए कौन बेहतर. (News 24 GFX)

VLF Mobster 135 vs TVS Ntorq 125: भारतीय स्कूटर मार्केट लगातार बढ़ रहा है और अब इसमें दो नए स्पोर्टी स्कूटर्स चर्चा में हैं VLF Mobster 135 और TVS Ntorq 125. दोनों ही स्टाइल, परफॉर्मेंस और टेक्नोलॉजी का बढ़िया मेल पेश करते हैं. फर्क सिर्फ इतना है कि ये अलग-अलग तरह के राइडर्स की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं.

कीमत की तुलना

कीमत के मामले में बड़ा अंतर देखने को मिलता है. VLF Mobster 135 को प्रीमियम सेगमेंट में रखा गया है. शुरुआती 2,500 ग्राहकों के लिए इसकी कीमत 1.29 रुपये लाख (एक्स-शोरूम) है, जो बाद में 1.38 रुपये लाख हो जाएगी. वहीं TVS Ntorq 125 कहीं ज्यादा बजट-फ्रेंडली है, जिसकी कीमत 80,900 से 99,800 रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. यानी Mobster 135 एक्सक्लूसिव और प्रीमियम यूजर्स को टारगेट करता है, जबकि Ntorq 125 उन लोगों के लिए है जो स्टाइल और टेक्नोलॉजी चाहते हैं, लेकिन कम दाम में.

---विज्ञापन---

इंजन और परफॉर्मेंस

VLF Mobster 135 में 125cc का लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है, जो 12.1 bhp पावर और 11.7 Nm टॉर्क देता है. इसकी टॉप स्पीड करीब 100 km/h है और कंपनी दावा करती है कि यह 46 km/l का माइलेज देता है.
वहीं TVS Ntorq 125 में 124.8cc का एयर-कूल्ड इंजन है, जो 9.25 bhp पावर और 10.5 Nm टॉर्क देता है. इसकी टॉप स्पीड 94 km/h है और ARAI के अनुसार यह 50 km/l का माइलेज देता है. यानी परफॉर्मेंस में Mobster थोड़ा आगे है, लेकिन माइलेज में Ntorq बेहतर है.

फीचर्स और टेक्नोलॉजी

Mobster 135 में 5-इंच TFT डिस्प्ले, डुअल-चैनल ABS और LED हेडलैंप जैसी प्रीमियम सुविधाएं मिलती हैं. हालांकि, इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी या ऐप-बेस्ड फीचर्स की कमी है.
दूसरी तरफ, TVS Ntorq 125 स्मार्ट फीचर्स से भरा हुआ है. इसमें SmartXonnect ऐप सपोर्ट, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और कई स्पेशल एडिशन मिलते हैं. साथ ही इसमें CBS (कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम) और LED लाइटिंग भी दी गई है, जो इसे टेक-सेवी यूजर्स के लिए और आकर्षक बनाता है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- दमदार लुक्स और एडवांस फीचर्स से लैस ये स्कूटर, सिर्फ 999 में हो रहा प्री-बुक

डिजाइन और लुक्स

Mobster 135 का डिजाइन मैक्सी-स्कूटर जैसा है. इसमें मस्क्युलर बॉडी, 12-इंच व्हील्स और 155mm ग्राउंड क्लियरेंस मिलता है. यह शहर की सड़कों के साथ-साथ हल्की-फुल्की ऑफ-रोडिंग के लिए भी उपयुक्त है.
वहीं Ntorq 125 ज्यादा स्पोर्टी और एयरोडायनामिक लुक में आता है. इसका वजन सिर्फ 118kg है, जिससे यह भीड़-भाड़ वाले ट्रैफिक में काफी फुर्तीला महसूस होता है.

अगर आप एक प्रीमियम, पावरफुल और मस्क्युलर स्कूटर चाहते हैं तो VLF Mobster 135 आपके लिए बेहतर ऑप्शन है. वहीं अगर बजट और स्मार्ट कनेक्टिविटी फीचर्स आपके लिए ज्यादा अहम हैं, तो TVS Ntorq 125 आपके लिए सही चुनाव होगा. दोनों ही स्कूटर अपने-अपने सेगमेंट में खास जगह बना चुके हैं और आखिरकार चुनाव इस पर निर्भर करेगा कि आप किस चीज को ज्यादा महत्व देते हैं- पावर और प्रीमियम फील या फिर वैल्यू और स्मार्ट फीचर्स.

First published on: Sep 28, 2025 09:34 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.