Vida V1 Available on Flipkart: टू व्हीलर निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प के धांसू फीचर्स से लैस इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida V1 को अब ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर लिस्ट किया गया है। यानी अब ग्राहक इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को शॉपिंग साइट से भी खरीद सकते हैं। फ्लिपकार्ट ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए इस स्कूटर पर कुछ एक्सट्रा डिस्काउंट दे रहा है।
Vida V1 की कीमत
Hero Vida V1 Plus में 3.44 kWh का बैटरी पैक मिलता है जबकि V1 Pro में 3.94 kWh की बड़ी यूनिट है। दावा किया जाता है कि वे क्रमशः 143 किमी और 165 किमी प्रति चार्ज की रेंज पेश करते हैं। इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर में 6 kW (8 bhp) की इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है जो 80 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड प्रदान करती है। Vida V1 Plus की कीमत 1.45 लाख रुपये है जबकि V1 Pro की एक्स-शोरूम कीमत 1.59 लाख रुपये है।
ऑफर
ऐसे ग्राहक जो हिरो के Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने के लिए एसबीआई क्रेडिट और डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो उन्हें अतिरिक्त 10 प्रतिशत की तत्काल छूट मिलेगी। कंपनी ने अपनी डिजिटल बिक्री को बढ़ाने के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर को ई-कॉमर्स वेबसाइट पर डालने का फैसला किया।
Hero Vida V1 का इन स्कटर्स से मुकाबला
बाजार में Hero Vida V1 का मुकाबला TVS iQube, Bajaj Chetak, Ola S1 Pro और Ather 450X से है।