---विज्ञापन---

ऑटो

Upcoming bikes in March: इस महीने लॉन्च होने जा रही हैं ये 3 दमदार बाइक्स, देखिये लिस्ट

Upcoming bikes in March: अगर आप एक नई बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो इस महीने रॉयल एनफील्ड से लेकर टीवीएस अपनी नई बाइक को लॉन्च करने जा रही हैं...

Author Edited By : Bani Kalra Mar 2, 2025 06:00

Upcoming bikes in March: मार्च का महीना नई बाइक खरीदने वालों के लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है। रॉयल एनफील्ड से लेकर टीवीएस मोटर अपनी नई बाइक्स को लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं। टू-व्हीलर कंपनियां अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए नए मॉडल लॉन्च करने जा रही हैं। ऐसे में अगर आप भी एक नई पावरफुल बाइक लेने का मन बना रहे हैं तो यह महीना आपको के लिए अच्छा साबित हो सकता है।

---विज्ञापन---

Royal Enfield Classic 650

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 को पिछले साल EICMA 2024 में पेश किया था। इस बाइक का डिजाइन क्लासिक 350 जैसा ही हो सकता है। इसमें दूसरी 650cc रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल की तरह 647.95cc, एयर और ऑयल-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन देखने के लिए मिल सकता है, जो 47.6PS की पावर और 52.3Nm का टॉर्क देगा। इसे चार अलग-अलग डुअल-टोन पेंट स्कीम ब्लैक क्रोम, ब्रंटिंगथोरपे ब्लू, वल्लम रेड और टील में लाया जा सकता है। डिजाइन के मामले में यह बाइक ग्राहकों को पसंद आ सकती है।

यह भी पढ़ें:  Maruti Eeco: 5.44 लाख की इस 7 सीटर कार की हुई ताबड़तोड़ बिक्री, 27km की देती है माइलेज

---विज्ञापन---

TVS Apache RTX 300

TVS मोटर इस महीने कंपनी मार्च महीने में भारत में अपनी पहली एडवेंचर बाइक लॉन्च कर सकती है, जिसका नाम TVS Apache RTX 300 है। इस अपकमिंग एडवेंचर बाइक को जनवरी 2025 में ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था। इसे भारत में कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा भी जा चुका है। इसमें TVS का नया RT-XD4 इंजन होगा, जिसे 2024 में MotoSoul में पेश किया जा चुका है।

Hero Karizma XMR 250

हीरो मोटोकॉर्प इस महीने अपनी नई स्पोर्ट्स बाइक को लॉन्च करने जा रही है। इस साल जनवरी 2025 में ऑटो एक्सपो में कंपनी ने Karizma XMR 250 को पेश किया था। बाइक के डिजाइन करिज्मा XMR जैसा ही रखा गया है। लेकिन इसमें ग्राफिक्स थोड़े अलग देखने को मिल सकते हैं। इस बाइक में 250cc, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 30 PS की पावर और 25 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। बाइक की कीमत 2 लाख रुपये से कम हो सकती है।

यह भी पढ़ें: Car sales in February: कार कंपनियों के लिए कैसा रहा फरवरी का महीना, किसने बेची कितनी गाड़ियां? जानिये

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Mar 02, 2025 06:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें