---विज्ञापन---

ऑटो

जल्द मार्केट में आएगा दुनिया का पहला CNG-पावर्ड स्कूटर, TVS आने वाले महीनों में करेगा लॉन्च

TVS जल्द Jupiter CNG स्कूटर लॉन्च करने वाला है। जो दुनिया का पहला CNG स्कूटर होगा। शानदार माइलेज, 125cc इंजन, LED हेडलाइट्स और ब्लूटूथ जैसे स्मार्ट फीचर्स की वजह से ये मोस्ट अवेटेड ईको फ्रेंडली स्कूटर मना जा रहा है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Aug 20, 2025 16:41
TVS Jupiter CNG scooter
Credit- News 24 Graphics

TVS Jupiter CNG: जल्द मार्केट में आएगा दुनिया का पहला CNG-पावर्ड स्कूटरआने वाले दिनों में अगर आप नया और किफायती स्कूटर खरीदने का सोच रहे हैं, तो TVS की नई पेशकश आपके लिए बढ़िया विकल्प हो सकती है। TVS ने दिल्ली में ऑटो एक्सपो 2025 में कई नए टू-व्हीलर्स दिखाए थे, जिनमें सबसे खास नाम TVS Jupiter CNG का रहा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह स्कूटर आने वाले महीनों में लॉन्च किया जा सकता है।

दुनिया का पहला CNG-पावर्ड स्कूटर

कंपनी का दावा है कि Jupiter CNG दुनिया का पहला CNG-पावर्ड स्कूटर होगा। इसकी रनिंग कॉस्ट 1 रुपये प्रति किलोमीटर से भी कम बताई जा रही है। स्कूटर में 1.4 किलो का CNG टैंक अंडर-सीट स्टोरेज में लगाया गया है।

---विज्ञापन---

माइलेज की बात की जाए तो 1 किलो CNG में ये लगभग 84 किलोमीटर और फुल टैंक  में 226 किलोमीटर तक की रैंज देगा। इस स्कूटर में OBD2B कंप्लायंट 125cc बायो-फ्यूल इंजन मिलेगा। 6000 rpm पर 5.3 kW की पावर और 5500 rpm पर 9.4 Nm का टॉर्क दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें- Hero Glamour X 125 दमदार लुक, क्रूज कंट्रोल और एडवांस फीचर्स के साथ लॉन्च

---विज्ञापन---

ये हैं धांसू फीचर्स

TVS Jupiter CNG को स्मार्ट और मॉडर्न फीचर्स से लैस किया गया है इसमें LED हेडलाइट्स, USB चार्जर, स्टैंड कट-ऑफ और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी दी गई है। यह स्कूटर खासतौर पर ईको-फ्रेंडली और फ्यूल सेविंग को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है।

संभावित कीमत

फिलहाल, TVS Jupiter 125 (पेट्रोल वर्जन) की कीमत 88,174 से 99,015 रुपये के बीच है। माना जा रहा है कि इसका CNG वर्जन भी 90,000 से 99,000 रुपये की रेंज में लॉन्च हो सकता है। हालांकि, CNG टैंक की वजह से इसका बूट स्पेस थोड़ा कम मिल सकता है।

First published on: Aug 20, 2025 04:22 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.