TVS Bikes: टीवीएस पावरफुल इंजन और हाई माइलेज वाली मोटरसाइकिल के लिए जानी जाती है। हाल ही में कंपनी ने अपनी TVS Raider 125 को अपडेट किया है। यह बाइक 67 kmph की माइलेज देती है। इसमें 124.8 cc का इंजन है। बाइक में वॉयस कमांड, नेविगेशन, कॉल और मैसेज अलर्ट, इमेज ट्रांसफर और राइड रिपोर्ट जैसे फीचर्स हैं।
दमदार इंजन में स्पोर्टी लुक
यह बाइक मार्केट में Honda SP 125, Hero Glamour Xtec, and Keeway SR125 और Bajaj Pulsar NS125 को टक्कर देती है। TVS Raider 125 में का इंजन 11.4 bhp की पावर क्षमता रखता है जो 11.2 nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। बाइक में 5 इंच का टीएफटी कंसोल दिया जा रहा है।
दो राइडिंग मोड में चलाने का मजा
TVS Raider 125 शुरूआती कीमत 86803 से 1 लाख एक्स शोरुम पर बाजार में उपलब्ध है। इसके 3 वेरिएंट चार कलर ऑप्शन में मिलते हैं। बाइक में bs6 इंजन है जो 10 L फ्यूल टैंक के साथ मिलता है। बाइक के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक है। इसमें पावर और ईको दो राइडिंग मोड हैं। भी आपको इसमें मिलेंगे. सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए टीवीएस ने राइडर में साइड स्टैंड कट ऑफ स्विच भी दिया है।