Triumph Speed T4 discount: इस साल ट्रायम्फ मोटरसाइकिल इंडिया ने अपनी Speed T4 को बीते सितंबर महीने में लॉन्च किया था। यह एक अच्छी बाइक है जिसे 2.17 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है। लेकिन अब बाइक लवर्स के लिए गुड न्यूज़ है। कंपनी ने इस बाइक की कीमत में भारी कटौती की घोषणा की है। Speed T4 की कीमत में 18,000 रुपये की भारी कटौती की घोषणा की है। अब स्पीड T4 बाइक की कीमत 1.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है। यह ऑफ़र आज से लेकर स्टॉक खत्म होने तक वैध रहेगा। बड़ी बात ये है कि लॉन्चिंग के 3 महीने बाद ही उसने अपने ग्राहकों को शानदार ऑफर दिया है।
इतना ही नहीं कीमत कम होने के कारण Speed T4 की कीमत स्पीड 400 की तुलना में ज़्यादा कम हो गया है। अब यह स्पीड 400 से 41,000 रुपये सस्ती हो गई है। कंपनी ने हाल ही में स्क्रैम्बलर 400X के लिए 12,000 रुपये की मुफ़्त एक्सेसरीज़ की घोषणा की है।
Speed T4 को ग्राहक तीन कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं, इस बाइक में पर्ल मेटैलिक व्हाइट, कॉकटेल वाइन रेड और फैंटम ब्लैक कलर शामिल हैं। इस बाइक में बढ़िया बॉडी ग्राफ़िक्स भी देखने को मिलते हैं।
यह भी पढ़ें: नई कार खरीदनी है तो जानें किस पर कितनी छूट? केवल इतने दिन का ऑफर
इंजन और पावर
Triumph Speed T4 में 398cc का सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है जो 31PS की पावर और 36Nm का टॉर्क ऑफर करता है। इसमें बेहतर टॉर्क और तेज आवाज वाला एग्जॉस्ट का साउंड मिलता है।
यह भी पढ़ें: Suzuki Swift हुई क्रैश टेस्ट में फेल, सेफ्टी में मिली केवल 1 स्टार रेटिंग
बाइक में लगा यह इंजन बढ़िया प्रदर्शन करता है। यह इंजन 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है और हर मौसम में बढ़िया प्रदर्शन करता है। इस समय कंपनी स्क्रैम्बलर 400X का किफायती वर्जन विकसित कर रही है जिसे जल्द लॉन्च किया जा सकता है।
फीचर्स की बात करें तो इस बाइक में 17-इंच के अलॉय व्हील्स, LCD डिस्प्ले, नया फ्यूल टैंक, ऑल-LED लाइटिंग, आरामदायक सीट, रेडियल टायर, एडजस्टेबल ब्रेक और क्लच लीवर जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं। Triumph Speed T4 ऐसे राइडर्स को पसंद आ सकती जो फन राइड का मज़ा लेना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें: Allu Arjun की 7 करोड़ की लग्जरी Vanity Van के आगे 5 स्टार होटल भी फेल!