---विज्ञापन---

अब Royal Enfield का क्या होगा? Bajaj ले आया 400 सीसी की धाकड़ बाइक

Triumph Scrambler 400 X में 28.3kmpl की हाई माइलेज देगी। इसमें यूएसबी-सी पोर्ट, विंडशील्ड और स्टील फ्रेम मिलेगा।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Oct 9, 2023 15:30
Share :
Triumph Scrambler 400 X
Triumph Scrambler 400 X

Triumph Scrambler 400 X: बिग साइज पावरफुल बाइक की मार्केट में हाई डिमांड है। इसी कड़ी में बजाज नई बाइक Triumph Scrambler 400 X को लेकर आया है। यह हाई एंड बाइक खास तेज स्पीड और न्यू जेनरेशन को ध्यान में रखकर बनाई गई है। जल्द ही यह बाइक लॉन्च होने वाली है। इसमें 398.15 cc का पावरफुल इंजन दिया गया है। यह स्टाइलिश बाइक है।

बाइक में एक वेरिएंट और तीन कलर ऑप्शन

Triumph Scrambler 400 X बाजार में Royal Enfield Scram 411 और Husqvarna Svartpilen 401 को टक्कर देगी। फिलहाल इस बाइक में एक वेरिएंट और तीन कलर ऑप्शन मिलेंगे। यह बाइक शुरुआती कीमत 3.20 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलेगी। इस नई बाइक में bs6 2.0 इंजन है, यह इंजन हाई टॉर्क जेनरेट करता है। जो इसे हाई परफॉमेंस बाइक बनाती है।

---विज्ञापन---

 

Triumph Scrambler 400 X

Triumph Scrambler 400 X

बाइक में 37.5 Nm का हाई टॉर्क

इस बाइक में सेफ्टी का विशेष ध्यान रखा गया है। इसमें आगे और पीछे दोनों टायरों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। कंपनी अपनी इस बाइक में सड़क पर 40 PS की पावर मिलने का दावा करती है। बाइक में 37.5 Nm का हाई टॉर्क मिलेगा। Triumph Scrambler 400 X में ट्यूबलेस टायर मिलेंगे। यह दमदार बाइक अलॉय व्हील के साथ आती है। बड़े टायर साइज इसका लुक एन्हांस करते हैं

---विज्ञापन---

सभी लाइट्स एलईडी

Triumph Scrambler 400 X की प्री बुकिंग शुरू हो चुकी है। आप कंपनी की वेबसाइट या बजाज के नजदीकी डीलरशिप पर जाकर महज 2000 रुपये में इसकी बुकिंग कर सकते हैं। बाइक में डिजिटल इनसेट के साथ एनैलॉग टैकोमीटर दिया गया है। इसमें सभी लाइट्स एलईडी हैं। इसमें स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल और स्विचेबल बॉश डुअल-चैनल एबीएस जैसे एडवांस फीचर मिलते हैं।

हाई माइलेज और एडवांस फीचर्स

यह बाइक 28.3kmpl की हाई माइलेज देगी। इसमें यूएसबी-सी पोर्ट, विंडशील्ड और स्टील फ्रेम मिलेगा। इसमें बिग पिस्टन फ्रोक और गैस चार्ज मोनोशॉक सस्पेंशन है, जिससे राइडर को स्मूथ राइड मिलती है। बाइक में 19 और 17 इंच के व्हील साइज मिलता है। इसका कुल वजन महज 185 kg का है।

HISTORY

Written By

Amit Kasana

First published on: Oct 09, 2023 03:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें