---विज्ञापन---

Toyota की Hybrid Car, ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन, 27 की माइलेज और कीमत …

Hybrid Cars: इस हाइब्रिड कार के पेट्रोल वर्जन में एडिशन पावर के लिए 0.76 kWh की बैटरी मिलती है। फुल टैंक होने पर यह कार कुल 1260 km तक चलती है। कार में फैमिली की सेफ्टी के लिए छह एयरबैग दिए गए हैं, यह कार CNG वर्जन में भी अवेलेबल है।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Jun 22, 2024 12:46
Share :
Toyota Urban Cruiser Hyryder
Toyota Urban Cruiser Hyryder

Toyota Urban Cruiser Hyryder Hybrid Car: यंगस्टर्स में इन दिनों हाइब्रिड गाड़ियों का क्रेज है, यह कारें पेट्रोल की खपत तो कम करती ही हैं इनसे पॉल्यूशन भी कम होता है। इलेक्ट्रिक गाड़ियों के मुकाबले किफायती कीमत पर मिलने वाली इन गाड़ियों की रनिंग कॉस्ट कम होती है, यह एडवांस फीचर्स के साथ आती हैं। इसी सेगमेंट में एक स्मार्ट कार है Toyota Urban Cruiser Hyryder. यह कार 1.5-लीटर के पावरफुल इंजन के साथ आती है। यह धाकड़ इंजन लॉन्ग रूट पर हाई परफॉमेंस के लिए 103 PS की पावर और 137 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

 

---विज्ञापन---
Model: Toyota
Urban Cruiser Hyryder Hybrid
Fuel economy
28 km/l combined
Horsepower 85 kW
Engine 1.5 L 3-cylinder
Battery
0.76 kWh 178 V lithium-ion
Curb weight 1,265 kg
Range 1260 km total
Engine cylinder configuration Straight engine

 

कार के पेट्रोल वर्जन में एडिशन पावर के लिए 0.76 kWh की बैटरी मिलती है

Toyota Urban Cruiser Hyryder का बेस मॉडल 13.90 लाख रुपये ऑन रोड पर आता है। इसका टॉप मॉडल 25.19 लाख रुपये ऑन रोड पर मिलता है। यह कार सीएनजी इंजन में भी अवेलेबल है। कार का सीएनजी वर्जन 17.07 लाख रुपये ऑन रोड पर अवेलेबल है। इस हाइब्रिड कार के पेट्रोल वर्जन में एडिशन पावर के लिए 0.76 kWh की बैटरी मिलती है। फुल टैंक होने पर यह कार कुल 1260 km तक चलती है। बता दें हाइब्रिड कार में पेट्रोल इंजन के साथ एक इलेक्ट्रिक मोटर और बैटरी मिलती है। कार स्टार्ट होने पर यह बैटरी चार्ज हो जाती है और एनर्जी को स्टोर कर लेती है। कार चलने के कुछ किलोमीटर चलने के बाद कार खुद ईवी पर शिफ्ट हो जाती है। जिससे रनिंग कॉस्ट कम पड़ती है और पेट्रोल की खपत कम होती है।

---विज्ञापन---

 

 

यह 5 सीटर SUV कार है, जिसमें सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग और ABS

कंपनी का दावा है कि यह कार पेट्रोल पर 20 kmpl और सीएनजी इंजन पर लगभग 26 km/kg की माइलेज देती है। Urban Cruiser Hyryder में न्यू जनरेशन के लिए सात मोनोटोन और चार डुअल टोन कलर ऑफर किए जा रहे हैं। कार में हाई पिकअप के लिए 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है। बता दें मैनुअल के मुकाबले ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन को लॉन्ग रूट पर चलाने पर कम थकान होती है। यह 5 सीटर SUV कार है, जिसमें फैमिली की सेफ्टी का खास ध्यान रखा गया है। यह कार आगे ड्राइवर केबिन में दो समेत कुल छह एयरबैग में आते हैं। कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है, जो ड्राइवर को कार के चारों टायरों पर एडिशन कंट्रोल देता है।

 

Toyota Urban Cruiser Hyryder Monthly Sales
Month Sales No.
Dec 2023 4,976
Jan 2024 5,543
Feb 2024 5,601
Mar 2024 5,965
Apr 2024 3,252
May 2024 3,906

 

Toyota Urban Cruiser Hyryder में आते हैं स्मार्ट फीचर्स

  • कार में 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है, जो इसके इंटीरियर के लुक्स को बढ़ाता है।
  • इसमें टू व्हील और फॉर व्हील दोनों ड्राइव सिस्टम मिलते हैं, 4 व्हील में चारों पहियों पर एक साथ पावर जाती है और हाई पिकअप जनरेट होता है।
  • टोयोटा की इस कार में 4 ट्रिम E, S, G और V मिलते हैं।
  • कार में स्मार्टफोन और स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं।
  • इसमें हवादार सीटें और हेड-अप डिस्प्ले है, जो ड्राइव एक्सपीरियंस को बढ़ाते हैं।

 

Toyota Urban Cruiser Hyryder

Toyota Urban Cruiser Hyryder

 

 

ये भी पढ़ें: नए अवतार में आएगी Skoda की यह स्टाइलिश कार, 600 लीटर का बूट स्पेस और 16 Km की माइलेज

 

हाई पावर के लिए दो इंजन ऑप्शन 

 

Toyota Urban Cruiser Hyryder Car Specifications
Price
Rs. 13.90 Lakh onwards
Mileage
20.58 to 27.97 kmpl
Engine
1462 cc & 1490 cc
Fuel Type Hybrid & CNG
Transmission
Manual & Automatic
Seating Capacity 5 Seater

 

  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम से माइलेज इम्प्रूव होती है।
  • पैडल शिफ्टर्स से स्टीयरिंग व्हील पर कंट्रोल मिलता है।
  • पैनोरमिक सनरूफ आती है, जो सामान्य सनरूफ से बड़ी होती है।
  • ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक और 360-डिग्री कैमरा सड़क हादसों से बचाव में मददगार।

 

ये भी पढ़ें: कैसी होती है पैनोरमिक सनरूफ? क्या नई 5 डोर Mahindra Thar में मिलने वाला है यह फीचर?

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Jun 22, 2024 12:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें