Toyota Urban Cruiser Hyryder Festival Limited Edition: फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते टोयोटा ने अपनी मिड साइज SUV, Urban Cruiser Hyryder का फेस्टिवल एडिशन लॉन्च कर दिया है। नया एडिशन हाइब्रिड और Neo ड्राइव पावरट्रेन्स के G और V वेरिएंट में मिलेगा। साथ ही 50,817 रुपये का complimentary package सीमित समय के लिए ऑफ़र किया जा रहा हैं। नया एडिशन टोयोटा के सभी शो–रूम पर उपलब्ध हो गया है।
क्या है खास नये एडिशन में
नए एडिशन में कुछ नए फीचर्स देखने को मिलते हैं…इसमें डोर वाइजर, फ्रंट और रियर बम्पर गार्निश, हेडलैंप गार्निश, बॉडी Cladding, रियर डोर Lid गार्निश और डोर क्रोम हैंडल देखने को मिलते हैं। इसके अलावा इंटीरियर में 3D फ्लोर मैट, लेगरूम लैंप और डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। Urban Cruiser Hyryder की एक्स-शोरूम कीमत 11.14 लाख रुपये से शुरू होती है।
इंजन और माइलेज
टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर में 1.5 लीटर का K सीरीज का इंजन मिलता है जो 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के मिलता है। यह इंजन 86.63 bhp की पावर और 121.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
यह इंजन हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस है जिसकी वजह से 28 किलोमीटर तक की माइलेज मिलती है। इतना ही नहीं अर्बन क्रूजर हाइराइडर में CNG का भी ऑप्शन दिया गया है जिसकी मदद से 27 km/kg की माइलेज का दावा किया गया है।
मिलते हैं कई अच्छे फीचर्स
अर्बन क्रूजर हाइराइडर में कई अच्छे फीचर्स को शामिल किया है गया है। इसमें 9 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम दिया है जो एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले से लैस है। इस गाड़ी में स्पेस काफी अच्छा मिलता है।
5 लोगों के बैठने की इसमें जगह मिलती है। सेफ्टी के लिए इस कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम से लेकर 6 एयरबैग्स मिलते हैं। अर्बन क्रूजर को मारुति ग्रैंड विटारा के प्लेटफॉर्म पर ही तैयार किया गया है।भारत में अर्बन क्रूजर हाइराइडर का सीधा मुकाबला हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस से
यह भी पढ़ें: 4.99 लाख रुपये कीमत, 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग, Tata की इस कार पर 65,000 का डिस्काउंट