Toyota Rumion: दो धाकड़ कार निर्माता कंपनी Toyota और Maruti ने जब से एक-दूसरे से हाथ मिलाया है दोनों एक-दूसरे की तकनीक का इस्तेमाल कर एक से एक गाड़ियां लॉन्च कर रहे हैं। अब टोयोटा ने अपनी नई कार Rumion को इंडिया में लॉन्च करने की तैयारी कर दी है।
सबसे सस्ती एसयूवी में धाकड़ फीचर्स
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टोयोटा की एक धाकड़ कार Maruti की Ertiga पर बेस्ड होगी। यह धांसू एमपीवी कंपनी की सबसे सस्ती एसयूवी साबित हो सकती है। बता दें इससे पहले Maruti ने अपनी नई कार Invicto को पेश किया था। यह कंपनी की सबसे महंगी एमपीवी कार है, जो टोयोटा की Innova Hycross पर बेस्ड है।
सितंबर 2023 तक लॉन्च होगी
Toyota Rumion की फोटो हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं। यह किफायती दाम में 7-सीटर कार होगी। यह कार पहले से ग्लोबल मार्केट में बेची जा रही है। अनुमान है कि कंपनी अपनी इस दमदार नई कार को त्योहारी सीजन के मौके पर सितंबर 2023 तक लॉन्च करेगी।
Toyota Rumion कंपनी की चौथी एमपीवी कार
भारतीय बाजार में Toyota Rumion कंपनी की चौथी एमपीवी कार होगी। फिलहाल बाजार में टोयोटा Innova Crysta, Innova Highcross and Vellfire की बिक्री करता है। इस नई कार का इंडिया में ट्रेडमार्क हो चुका है। बता दें टोयोटा की एमपीवी गाड़ियां भारत में हाई डिमांड पर रहती हैं।
कार में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन
फिलहाल कंपनी ने अपनी इस नई कार की लॉन्च डेट, कीमत और फीचर्स के बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की है। अनुमान है कि इस कार में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। यह जानदार इंजन 103 hp की पावर और 137 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
कार का CNG वर्जन भी पेश किया जाएगा
Toyota Rumion में मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ऑप्शन मिलेंगे। पहले पेट्रोल और उम्मीद है कि बाद में टोयोटा इस कार को CNG में भी पेश करे। इसमें अलॉय व्हील के साथ अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन मिलेंगे। कार में सेफ्टी के लिए एयरबैग, एडीएएस जैसे फीचर्स भी होंगे। अनुमान है कि यह नई कार शुरुआती कीमत 9 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलेगी।