Toyota Innova Hycross ZX, ZX (O) bookings paused details in hindi: टोयोटा की इनोवा कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी गाड़ी में से एक है। कंपनी ने हाई डिमांड के चलते Toyota Innova Hycross के ZX और ZX (O) दो वेरिएंट की बुकिंग बंद कर दी है।
---विज्ञापन---View this post on Instagram---विज्ञापन---
कार का हाइब्रिड इंजन VX और VX (O) वेरिएंट में
Toyota Innova Hycross का ZX मॉडल 30.34 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है, वहीं, इसका ZX (O) मॉडल 30.98 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर किया जा रहा है। इस कार का हाइब्रिड इंजन VX और VX (O) वेरिएंट में आता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इन दोनों वेरिएंट का वेटिंग पीरियड करीब 14 महीने है।
Toyota Innova Hycross का पावरट्रेन
इस कार में 2.0 लीटर का हाइब्रिड इंजन आता है। यह कार सड़क पर 184 hp की पावर और 209 Nm का टॉर्क देता है। कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों इंजन ऑप्शन आते हैं। यह कार बाजार में Tata Safari, MG Hector Plus और Hyundai Alcazar जैसी गाड़ियों को टक्कर देती है। कार का बेस मॉडल 19.77 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस में ऑफर किया जा रहा है।
Toyota Innova Hycross 7 सीटर मल्टी पर्पज कार
Toyota Innova Hycross 7 सीटर मल्टी पर्पज कार है, कार में 12 वेरिएंट आते हैं। इसमें 7 कलर ऑप्शन और सेफ्टी के लिए छह एयरबैग, एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम, हिल होल्ड असिस्ट और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं। कंपनी का दावा है कि यह कार अलग-अलग वेरिएंट में 16.13 से 23.24 kmpl की माइलेज देती है।
Toyota Innova Hycross में मिलते हैं ये फीचर्स
- LED हेडलाइट और टेललाइट मिलती है।
- सात और आठ दो सीट ऑप्शन
- 10.1 इंच की टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
- थ्री-स्पोक स्टीयरिंग व्हील
- सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
- गियर शिफ्टर
- इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक
ये भी पढ़ें: नई Maruti Swift का क्यों करें इंतजार? Tata दे रहा Swift की कीमत पर ये शानदार कार; जानें डिटेल
ये भी पढ़ें: Ampere VS TVS VS Ather: इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स का महामुकाबला, कौन निकलेगा रेस में आगे?