Toyota Price Hike: कुछ साल पहले तक साल में एक बार ही कारों की कीमतों में इजाफा हुआ करता था, लेकिन अब ऐसा नहीं है… अब तो साल में 3 से 4 बार कारों की कीमतों में इजाफा करके ग्राहकों जेब पर बोझ डाला जा रहा है।जुलाई महीने में टोयोटा की नई कार खरीदना अब काफी महंगा हो गया है और इसी के साथ एक बार फिर ग्राहकों की जेब पर झटका लगा है। अगर आप इन दोनों टोयोटा की नई कार खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां हम आपको बता रहे हैं कौन सा मॉडल कितना महंगा हुआ है।
30,000 महंगी हुई टोयोटा की कारें
टोयोटा की तरह से इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि कारों की कीमत में किस वजह से इजाफा हुआ है। कंपनी ने Urban Cruiser Taisor, Innova Crysta और Rumion की कीमत में इजाफा करते हुए 30 हजार रुपये तक का इजाफा किया है। लेकिन हर मॉडल की कीमत में अलग-अलग इजाफा हुआ है। आइये जानते हैं किस मॉडल पर कितना इजाफा किया गया है।
Urban Cruiser Taisor
अगर आप टोयोटा की अर्बन क्रूजर टाइज़र खरीदने की सोच रहे हैं तो इस कार पर 2500 रुपये का इजाफा किया गया है। टाइज़र की एक्स–शोरूम कीमत 7.77 लाख रुपये से लेकर 13.07 लाख रुपये तक जाती है। इस गाड़ी को आप CNG में ऑप्शन में भी खरीद सकते हैं। इसमें E, S, S Plus, G और V ट्रिम मौजूद हैं।
Toyota Rumion
टोयोटा की सस्ती 7 सीटर एमपीवी ‘Rumion’ को खरीदना अब महंगा हो गया है। यह मारुति सुजुकी Ertiga पर बेस्ड है। इसमें आपको पेट्रोल+CNG क भी ऑप्शन मिलेगा। इस गाड़ी की कीमत 10.66 लाख से 13.95 लख रुपये के बीच है। कंपनी ने इसकी कीमत कीमत में 12,500 रुपये तक का इजाफा कर दिया है। इसमें S, G और V ट्रिम अधिक जानकारी के लिए टोयोटा डीलरशिप से संपर्क करें।
Innova Crysta
टोयोटा की इनोवा क्रिस्टा एक बेहतरीन बिग साइज एमपीवी है। लंबी दूरी के लिए इससे बेस्ट एमपीवी हैं। इसमें VX और ZX वेरिएंट मिलते हैं। अब कंपनी ने इस गाड़ी पर सबसे ज्यादा 26000 रुपये का इजाफा किया है। क्रिस्टा में 7 और 8 सीटर का ऑप्शन मिलता है।
यह भी पढ़ें: Ola S1 की बिक्री 45% से ज्यादा गिरी, TVS iQube को भी हुआ नुकसान