Driving in Fog: नवंबर के इस महीने अचानक से सुबह और शाम के समय घना कोहरा देखने को मिल रहा है, जिसकी वजह से न सिर्फ ठंड भी बढ़ने लगी है, इसके साथ ही गाड़ी चलना भी काफी मुश्किल होता जा रहा है। घने कोहरे में कुछ दिखाई देता नहीं, जिसकी वजह से रोड एक्सीडेंट होते हैं। इसलिए कहा जाता है कि कोहरे मेंगाड़ी चलाने समय पूरी सावधानी बरतनी चाहिए। यहां हम आपको बता रहे हैं कि कैसे आप कोहरे (Fog) में सुरक्षित ड्राइव कर सकते हैं। जिससे आप अपनी और दूसरों की भी सेफ्टी कर सकते हैं।
1. गाड़ी की स्पीड कम रखें
कोहरे में अपनी गाड़ी की स्पीड कम ही रखें। कोहरे की वजह से रोड पर विजिबिलिटी काफी कम हो जाती है, ऐसे में तेज रफ़्तार में वाहन चलाने से बचें। आगे चल रही गाड़ी से उचित दूरी बना कर रखें… सेफ्टी के लिए यह दूरी करीब 100 मीटर तक की होनी चाहिए। का रफ्तार से ड्राइव करने पर अगर आपको अचानक ब्रेक लगाने पड़े तो आपके पास समय होगा और गाड़ी पर कंट्रोल भी।
2. बिना वजह लेन न बदलें
कोहरे में गाड़ी चलाते समय अपनी ही लेन में रहें। लगातार लेन बदलना भी खतरनाक साबित हो सकता है क्योंकि Fog में कई बार आगे चल रही गाड़ी नज़र नहीं आती। जरूरत पड़ने पर और रास्ता मिलने पर ही लेन चेंज करें।
3. पीली रोशिनी का करें इस्तेमाल
कोहरे को काटने से के लिए पीली रोशिनी आपकी मदद कर सकती है, क्योंकि सफ़ेद रोशिनी धुंध में ज्यादा असरदार नहीं होती, आप चाहें तो पीली रंग की ट्रांसपेरेंट शीट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, इसे आप टेप फिट कर सकते हैं।
4. गाड़ी लो बीम पर रखें
अक्सर लोग हाई बीम पर ड्राइव करते हैं जो गलत है, और कोहरे में तो ऐसा बिलकुल भी नहीं करना चाहिए। गाड़ी चलाते समय कार या बाइक की हेडलाइट को हाई बीम पर करने से बचें, ऐसा करने से आपको कुछ दिखाई नहीं देगा। इसलिए हेडलाइट को लो बीम पर रखें। हो सके, तो फॉग लैंप का इस्तेमाल करें।
5. उचित दूरी रखें
कोहरे में गाड़ी चलाते समय उचित रखना बहुत जरूरी है, इससे एक्सीडेंट होने का खतरा बहुत कम होगा। अचानक ब्रेक लगाने में आपकी कार किसी से टकराएगी नहीं। Fog के दौरान बीच सड़क पर गाड़ी को न रोकें , अगर जरूरी हो तभी कार रोकें और रोड साइड में ही गाड़ी को पार्क करके रोकें। कार रोकने के बाद पार्किंग और हजार्ड लाइट का प्रयोग करें।
यह भी पढ़ें: Tata की इस कार पर बढ़ा वेटिंग पीरियड, आज करोगे बुक तो 3 महीने बाद मिलेगी चाबी