Affordable Automatic Cars: देश में गाड़ियों की बढ़ती बिक्री की वजह से सड़कों पर भी अब ज्यादा वाहन देखने को मिल रहे हैं। अब ऐसे में गाड़ी चलाना सबसे बड़ी समस्या बन रहा है। क्लच-ब्रेक दबा-दबा कर पैरों की हालत ख्रराब हो जाती है। शहरों से लेकर छोटे कस्बों में अब ट्रैफिक जाम की समस्या अब आम बात हो गई है। ऐसे में ऑटोमैटिक कारें काफी बेहतर साबित होती है, क्योंकि आप बिना परेशान हुए आराम से ड्राइव कर पाते हैं। यहां हम आपके लिए बेस्ट सबसे सस्ती ऑटोमैटिक कारों की जानकारी दे रहे हैं, जो आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती हैं।
Maruti Alto K10 (ऑटोमेटिक)
मारुति सुजुकी Alto K10 एक बढ़िया फैमिली कार है। इसमें 1.0-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है जोकि मैन्युअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से लैस है। Alto K10 (AMT) की कीमत 5.56 लाख रुपये से शुरू होती है।
Maruti S-Presso (ऑटोमेटिक)
मारुति सुजुकी एस-प्रेसो एक अच्छी ऑटोमेटिक कार है। इसमें भी 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन है और यह 5-स्पीड ऑटोमेटिक (AGS) गियरबॉक्स के साथ आती है। कार में स्पेस भी अच्छा मिल जाता है। सिटी ड्राइव के लिए यह एक शानदार कार है। इसकी कीमत 5.71 लाख रुपये से शुरू होती है।
Renault Kwid(ऑटोमेटिक)
रेनो क्विड ग्राहकों को खूब पसंद आती है। इसमें आपको बढ़िया स्पेस भी मिल जाता है। इसका डिजाइन स्पोर्टी है। इसमें 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह 5-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आती है। Renault Kwid ऑटोमेटिक वर्जन की कीमत 5.44 लाख रुपये से शुरू होती है।
Maruti WagonR (ऑटोमेटिक)
मारुति वैगनआर ऑटोमेटिक काफी पसंद किया जा रहा है। हैवी ट्रैफिक में आप इसे आसानी से ड्राइव कर सकते हैं। इसमें 1.0-लीटर और 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलते हैं। कार में 5-स्पीड एमटी/ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन है। वैगनआर ऑटोमेटिक वेरिएंट की कीमत 6.49 लाख रुपये से शुरू होती है।
Tata Tiago (ऑटोमेटिक)
टाटा टियागो एक अच्छी हैचबैक कार है। इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन लगा है जोकि 5-स्पीड एमटी/ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलता है। कीमत की बात करें तो इसके ऑटोमेटिक वेरिएंट्स की एक्स-शोरूम कीमत 6.94 लाख रुपये है।