---विज्ञापन---

ऑटो

भारत में इन 5 बाइक्स की डिमांड सबसे ज्यादा, पहले नंबर पर हीरो का कब्जा

Top 5 Best Selling Bikes: यहां हम आपको भारत में बिकने वाली और खूब पसंद की जाने वाली 5 बाइक्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। जिन बाइक्स के बारे में हम जानकारी दे रहे हैं वो 100cc से लेकर 250cc इंजन में हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Bani Kalra Updated: Jul 22, 2025 10:11

इस समय भारत में 100cc से लेकर 650cc और इससे ऊपर के सेगमेंट की बाइक्स के कई ऑप्शन आपको मिल जाएंगे। लेकिन टॉप 10 बेस्ट सेलिंग बाइक्स में केवल 350cc तक के ही मॉडल  हर बार रहते हैं। वहीं अगर टॉप 5 बेस्ट सेलिंग बाइक्स की बात करें तो मुकाबला थोड़ा टफ हो जाता है। यहां हम आपको भारत में बिकने वाली और खूब पसंद की जाने वाली 5 बाइक्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है।

Top 5 Best Selling Bikes

  1. Hero Splendor
  2. Honda Shine
  3. Hero HF Deluxe
  4. Bajaj Pulsar
  5. TVS Apache

---विज्ञापन---

Hero Splendor

हीरो मोटोकॉर्प की स्प्लेंडर देश की No.1 बाइक है। इस बाइक को हरा पाना आजतक किसी भी टू-व्हीलर कंपनी के लिए संभव नहीं हो पाया है। इस बार भी इसकी बिक्री ने नया रिकॉर्ड बनाया है। जून महीने में स्प्लेंडर की 3,31,057 यूनिट्स की बिक्री हुई। जबकि पिछले साल जून महीने में कंपनी ने इस बाइक की 3,05,586 यूनिट्स की बिक्री की थी। इस बार हीरो ने स्प्लेंडर की 25,471 यूनिट्स ज्यादा बेची हैं।

---विज्ञापन---

Honda Shine

होंडा की शाइन देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली 125cc बाइक है। इस बार जून महीने में शाइन की 1,43,218 यूनिट्स की बिक्री हुई जबकि पिछले साल जून महीने में कंपनी ने इस बाइक की 1,62674 यूनिट्स की बिक्री की थी। इस बार शाइन की 19,456 यूनिट्स कम बिकी हैं।

Hero HF Deluxe

हीरो मोटोकॉर्प की एंट्री लेवल बाइक  HF Deluxe भारत में तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है। पिछले महीने कंपनी ने इस बाइक की 1,00,878 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि पिछले साल कंपनी ने इसकी 89,941 यूनिट्स की बिक्री की थी। और इस बार 10,937 यूनिट्स ज्यादा बेची हैं। डेली यूज़ के लिए यह एक बेहतर बाइक साबित हो सकती है।

Bajaj Pulsar

भारत में बजाज पल्सर का क्रेज आज भी कम नहीं हुआ  यूथ के साथ फैमिली क्लास को यह बाइक खूब पसंद आती है। इस साल जून में कंपनी ने इस बाइक की 88,452 यूनिट्स की बिक्री की थी जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 1,11,101 यूनिट्स की बिक्री का रहा था। लेकिन इस बार पल्सर की 22,649 यूनिट्स की कम बिक्री हुई।

TVS Apache

बजाज पल्सर की ही तरह टीवीएस अपाचे भी भारत में खूब पसंद आती है इस साल जून में कंपनी ने इस बाइक की 41,386 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 37,162 यूनिट्स की बिक्री का रहा था। ऐसे में इस बार कंपनी इस बाइक की 4,224 यूनिट्स ज्यादा बेचने में सफल रही है।

यह भी पढ़ें: भारत में सबसे ज्यादा बिकते हैं ये 3 स्कूटर, नया स्कूटर खरीदने से पहले लिस्ट करें चेक

First published on: Jul 22, 2025 10:10 AM

संबंधित खबरें