---विज्ञापन---

10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारें, पहले नंबर पर चमकी नई स्विफ्ट, Nexon हुई बाहर

Top 10 Best Selling Cars: टॉप 10 बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट से अब Tata Nexon बाहर हो गई है। जबकि स्विफ्ट का नया अवतार ग्राहकों को खूब पसंद आ रहा है।

Edited By : Bani Kalra | Updated: Jun 10, 2024 16:49
Share :

Top 10 Best Selling Cars in May: भारत में 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट जारी हो गई है। लेकिन इस बार टॉप 10 से Tata Nexon बाहर हो गई है जबकि नई स्विफ्ट एक बार फिर पहले नंबर पर अपनी जगह बनाने में सफल हो गई है। टॉप में मारुति सुजुकी, हुंडई और टाटा मोटर्स जैसी कार कंपनियों ने कब्ज़ा जमाया हुआ है। यहां हम आपको बता रहे हैं देश की 10 बेस्ट ज्यादा बिकने वाली कारों के में…

1. Maruti Swift

मारुति सुजुकी की हाल ही में नई स्विफ्ट को भारत में 6.49 लाख रुपये में लॉन्च किया। ग्राहकों को यह कार काफी पसंद रही है। यही वजह है की इस बार स्विफ्ट की सबसे ज्यादा बिक्री हुई है। पिछले महीने स्विफ्ट की 19,393 यूनिट्स की बिक्री हुई जबकि बीते साल की समान सावधि में यह आंकडा 17346 यूनिट्स की बिक्री का था।

---विज्ञापन---

2. Tata Punch

टाटा मोटर्स की पंच लगातार बिक्री के नए रिकॉर्ड बना रही है। यह टॉप 10 बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट शामिल हो चुकी है। पिछले महीने पंच की 18,949 यूनिट की बिक्री हुई, जबकि बीते साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 11,124 यूनिट  की बिक्री का था। इसे 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग भी मिल हुई है और यही इसका एक  प्लस पॉइंट भी है जिसकी वजह से इसकी खूब बिक्री होती है।

---विज्ञापन---

3. Maruti Dzire

इस बार मारुति सुजुकी डिजायर ने तीसरे पायदान पर अपनी जगह बनाई है। पिछले महीने इसकी 16,061 यूनिट्स की बिक्री हुई है। जबकि पिछले साल मई में ही कंपनी ने इसकी 11,315 यूनिट्स की बिक्री की थी।  भारत में डिजायर को फैमिली क्लास के अलावा टैक्सी में भी खूब पसंद किया जाता है। होंडा अमेज से इसका सीधा मुकाबला है।

4. Hyundai Creta

हुंडई की मिड साइज़ कॉम्पैक्ट एसयूवी क्रेटा को लगातर पसंद किया जा रहा है। धीरे-धीरे इसकी बिक्री को रफ़्तार मिल रही है। पिछले महीने कंपनी ने इसकी 14,662यूनिट्स की बिक्री की थी जबकि बीते साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 14,449 यूनिट्स की बिक्री का रहा था यह भारत की चौथी  सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी बन चुकी है।

5. Maruti

पिछले कुछ महीनों से मारुति  वैगन-आर की बिक्री लगातार गिरी रही है।  पिछले महीने मारुति ने इसकी 14,447 यूनिट  की बिक्री की जबकि बीते साल कंपनी ने मई महीने में इसकी 16,258 यूनिट्स की बिक्री की थी । फैमिली क्लास को वैगन-आर काफी पसंद आती है।

6. Maruti Brezza

कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में मारुति सुजुकी ब्रेजा लगातर ग्राहकों की पसंदीदा गाड़ी बनी हुई है। हर अवतार में इसे खूब पसंद किया जा रहा है। पिछले महीने इसकी 14,186 यूनिट्स की बिक्री हुई जबकि पिछले साल कंपनी ने इसकी 13,298 यूनिट की बिक्री की थी।

7. Maruti Ertiga

भारतीय फैमिली की पसंदीदा एमपीवी Ertiga अब टॉप 10 में आ गई है। पिछले  महीने इसकी 13,893 यूनिट की बिक्री हुई है। जबकि पिछले साल मई महीने में ही इसकी 10,528 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। जल्द जी  Ertiga का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च होने जा रहा है।

8. Mahindra N+ Classic

महिंद्रा स्कार्पियो की पिछले महीने 13,717 यूनिट की बिक्री हुई है जबकि बीते साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 9318 यूनिट्स की बिक्री का था। भारत में इसे खूब पसंद किया जाता है

9. Maruti Baleno

प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में बलेनो सबसे ज्यादा लोकप्रिय कार है। पिछले महीने बलेनो की 12,681यूनिट्स की बिक्री हुई थी जबकि पिछले  साल कंपनी  ने इस कार की 18,733 यूनिट की बिक्री हुई थी ।

10. Maruti Fronx

मारुति सुजुकी की फ्रोंक्स यूथ को खूब पसंद आ रही है।पिछले महीने इस 12681 यूनिट की बिक्री हुई है जबकि बीते साल इसकी 9863 यूनिट्स की बिक्री हुई थी

 

Top 10 Cars May 2024 May 2023
Maruti Swift 19,393 17,346
Tata Punch/EV 18,949 11,124
Maruti Dzire 16,061 11,315
Hyundai Creta 14,662 14,449
Maruti WagonR 14,447 16,258
Maruti Brezza 14,186 13,298
Maruti Ertiga 13,893 10,528
Mahindra scorpio/N 13,717 9,318
Maruti Baleno 12,681 18,733
Maruti Fronx 12,681 9,863

यह भी पढ़ें: Yamaha Fascino S अब इस खास फीचर के साथ हुआ लॉन्च! जानें इसके टॉप फीचर्स

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Jun 10, 2024 04:49 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें