---विज्ञापन---

ऑटो

Thalapathy Vijay Car Collection: 7 करोड़ की Rolls-Royce से लेकर BMW जैसी 8 गाड़ियों के मालिक हैं साउथ के ये सुपरस्टार 

साउथ सुपरस्टार थलपति विजय की कार कलेक्शन बेहद शानदार है. जानिए उनके Rolls-Royce Ghost, BMW 5 Series, Range Rover Evoque, Ford Mustang और अन्य लग्जरी और प्रैक्टिकल कारों के बारे में.

Author Written By: Mikita Acharya Author Published By : Mikita Acharya Updated: Sep 28, 2025 10:32
थलपति विजय की लग्जरी कार कलेक्शन. (
थलपति विजय की लग्जरी कार कलेक्शन. (News 24 GFX)

Thalapathy Vijay Car Collection: सुपरस्टार साउथ सुपरस्टार और तमिलगा वेट्री कजगम (TVK) के प्रमुख थलपति विजय की हालिया रैली में भले ही भगदड़ हुई, जिसमें कई लोगों की जान चली गई. फिल्मों से राजनीति में कदम रखने वाले थलापति विजय साउथ के सबसे मशहूर और अमीर अभिनेताओं में शामिल हैं. फॉर्च्यून इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, FY24 में उन्होंने बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान के बाद सबसे ज्यादा एडवांस्ड टैक्स भरा था.

लग्जरी कारों के शौकीन

विजय सिर्फ एक्टिंग और फैन फॉलोइंग के लिए नहीं जाने जाते, बल्कि लग्जरी कारों के लिए भी उनकी खास रुचि है. उनका कार कलेक्शन उनकी स्टारडम, स्वाद और जमीन से जुड़े व्यक्तित्व का आइना है. इसमें लग्जरी सेडान, स्पोर्ट्स कार और रोजमर्रा के उपयोग की SUV शामिल हैं.

---विज्ञापन---

थलापति विजय का कार कलेक्शन

Rolls-Royce Ghost

उनकी गैलेरी की शान है Rolls-Royce Ghost, जिसकी कीमत 7 रुपये करोड़ से ज्यादा है. यह कार शानदार लग्जरीऔर शान का प्रतीक है. इसमें ट्विन-टर्बो V12 इंजन, हाथ से सिले गए इंटीरियर्स और बेहद स्मूद राइड मिलती है. विजय की शख्सियत के हिसाब से यह कार बिल्कुल फिट बैठती है.

Range Rover Evoque

Range Rover Evoque उनकी दूसरी हाई-एंड कार है. इसका स्पोर्टी लुक और ऑफ-रोड क्षमता इसे खास बनाती है. यह शहर की ड्राइव और वीकेंड ट्रिप दोनों के लिए परफेक्ट है. Evoque उनकी गाड़ी लाइनअप में रग्डनेस और स्टाइल जोड़ती है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- एक्टर विजय की पार्टी TVK के करूर जिला सचिव के खिलाफ FIR

Ford Mustang

विजय के कार कलेक्शन में अमेरिकी मसल का टच देने वाली Ford Mustang भी शामिल है. इसकी रेट्रो लुक, V8 इंजन और दमदार रोड प्रेजेंस इसे बेहद खास बनाती है. यह कार सिर्फ परफॉर्मेंस के लिए नहीं बल्कि व्यक्तित्व के लिए है, और विजय में यह क्वालिटी भरी हुई है.

Volvo XC90

Volvo XC90 प्रैक्टिकल लग्जरीका उदाहरण है. इसमें सुरक्षा, स्कैंडिनेवियाई डिज़ाइन और कम्फर्ट का बेहतरीन संतुलन है. परिवार के साथ लंबी यात्रा के लिए यह परफेक्ट विकल्प है.

Mercedes-Benz GLA

Mercedes-Benz GLA कॉम्पैक्ट लग्जरीके लिए है. यह स्टाइलिश, स्पोर्टी और रोज़मर्रा की ड्राइव के लिए उपयुक्त है. GLA दिखाता है कि विजय परफॉर्मेंस और उपयोगिता दोनों को महत्व देते हैं.

BMW 5 Series और 3 Series

विजय के पास BMW 5 Series और 3 Series भी हैं. 5 Series प्रीमियम और एग्जीक्यूटिव क्लास का अनुभव देती है, जबकि 3 Series स्पोर्टी और हैंडलिंग में बेहतर है. यह सेट प्रीमियम ड्राइविंग के लिए बेहद वर्सटाइल है.

Mini Cooper S

शहर में स्टाइलिश ड्राइव के लिए Mini Cooper S है. यह हैचबैक पंची और स्लिक है, और युवाओं के बीच बेहद लोकप्रिय है.

Toyota Innova Crysta और Maruti Suzuki Celerio

विजय का कलेक्शन सिर्फ लग्जरी तक सीमित नहीं है. Toyota Innova Crysta और Maruti Suzuki Celerio भी उनके पास हैं. Innova भरोसेमंद और स्पेसियस है, जबकि Celerio रोजमर्रा की जरूरतों और बजट के लिहाज से आसान ऑप्शन है.

ये भी पढ़ें- क्या विजय अपने फैंस को कंट्रोल कर पाएंगे, अगर सत्ता में आए तो राज्य का क्या हाल होगा?

First published on: Sep 28, 2025 10:27 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.