---विज्ञापन---

भारत में बिकेगी Tesla की कारें! दिल्ली में शोरूम के लिए जगह तलाश रही है कंपनी

Tesla एक कंज्यूमर एक्सपीरियंस सेंटर बनाने के लिए करीब 5,000 वर्ग फीट की जगह दिल्ली में तलाश कर रही है। उसे अपनी डिलीवरी और सर्विस ऑपरेशंस के लिए इससे तीन गुना बड़ी जगह की भी जरूरत है।

Edited By : Bani Kalra | Updated: Dec 12, 2024 09:12
Share :

Tesla in India: भारतीय कार बाजार में अब जल्द ही दिग्गज इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता टेस्ला (Tesla) की एंट्री हो सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी दिल्ली में अपना पहला शो-रूम खोलने के लिए जगह तलाश रही है। बताया जा रहा है कि इसके लिए टेस्ला ने रियल एस्टेट डेवलपर डीएलएफ के साथ बातचीत शुरू कर दी है, लेकिन टेस्ला और DLF की ओर से इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस साल की शुरुआत में टेस्ला  ने यहां निवेश करने की योजनाओं को ठंडे बस्ते में डाल दिया था। लेकिन अब कंपनी ने भारत में कारोबार शुरू करने पर फिर से विचार करना शुरू कर दिया है।

---विज्ञापन---

इतना बड़ा होगा शोरूम

रॉयटर्स ने सोर्स के आधार पर बताया है कि टेस्ला एक कंज्यूमर एक्सपीरियंस सेंटर बनाने के लिए करीब 5,000 वर्ग फीट की जगह दिल्ली में तलाश कर रही है। उसे अपनी डिलीवरी और सर्विस ऑपरेशंस के लिए इससे तीन गुना बड़ी जगह की भी जरूरत है। टेस्ला ने दक्षिणी दिल्ली में डीएलएफ के एवेन्यू माल और गुरुग्राम में साइबर हब ऑफिस व रिटेल कैंपस सहित कई जगहों को देख रही है। एवेन्यू माल में टेस्ला शोरूम के लिए 8,000 वर्ग फीट जगह चाहती है। लेकीन अभी तक कुछ भी तय नहीं हुआ है।

अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक टेस्ला भारत में काफी समय से निवेश की योजना बना रही है लेकिन अभी तक यह योजना सफल नहीं हो सकी। भी तक यह तय नहीं हुआ हैं कि टेस्ला 100 प्रतिशत टैक्स रेट पर कारें आयात करेगी या नई इलेक्ट्रिक व्हीकल नीति के तहत भारत में निवेश करेगी, जिसमें कुछ ईवी पर 15 प्रतिशत टैक्स है। पहले इस बात की भी जानकारी सामने आई थी कि टेस्ला भारत में इलेक्ट्रिक कार निर्माण के लिए प्लांट लगा सकती है।

---विज्ञापन---

Tesla के आने क्या फर्क पड़ेगा ?

अगर भारत में टेस्ला की एंटी होती है तो लग्जरी इलेक्ट्रिक कार ग्राहकों को एक और बेहतर ऑप्शन मिलेगा। BMW, Audi और Mercedes जैसे ब्रांड्स के लिए फिर टेंशन की बात हो सकती है, क्योंकि टेस्ला टेक्नोलॉजी के मामले में जर्मनी की इन कार कंपनियों को कड़ी टक्कर देती है। इस समय Tesla के पास दो मॉडल है Model S और Model 3, जिनकी कीमत करीब 70 लाख के आस-पास है।

यह भी पढ़ें: Auto Expo 2025 में दिखेगी Maruti Swift Hybrid, 35km के पार जाएगी माइलेज

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Dec 12, 2024 09:12 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें